New Delhi, 14 जुलाई . दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर में Sunday शाम बॉलीवुड फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. इसका हिस्सा दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता बनीं. फिल्म की अभिनेत्री शुभांगी दत्त और एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर भी शामिल हुए. सीएम रेखा गुप्ता ने फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की तारीफ की और कहा कि दुनिया भर के हर बच्चे को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को देखने के बाद Chief Minister रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं अनुपम खेर को बधाई देती हूं, जिन्होंने इस फिल्म में स्पेशल बच्चों की सुनहरी उड़ान को दिखाया है. इस फिल्म का हर एक पल इतना मार्मिक था कि मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. इसका विषय अपने आप में इतना सशक्त और सुंदर है कि देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के हर बच्चे को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. मैं भी चाहूंगी कि दिल्ली सरकार की तरफ से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को ये फिल्म दिखाएं. मैं इस फिल्म के लिए अनुपम खेर और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.”
फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के डायरेक्टर और एक्टर अनुपम खेर ने कहा, “एक फिल्म को बनाने में चार साल लगते हैं, लेकिन Chief Minister रेखा गुप्ता को फिल्म पसंद आई और उन्होंने इसकी तारीफ की. मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्मों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहिए. ये फिल्म एक बच्ची की कहानी है, जिसे हमने सुपर हीरो बनाया है.”
इसके अलावा, एक्ट्रेस शुभांगी दत्त ने ‘तन्वी द ग्रेट’ पर बात करते हुए कहा, “यह पूरा अनुभव बहुत भावुक करने वाला रहा. लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और इसे प्यार दे रहे हैं, इसलिए यह बहुत ही भावुक और अभिभूत करने वाला अहसास है. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और राष्ट्रपति मुर्मू ने फिल्म को सराहा है.”
बता दें कि ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
यह फिल्म 21 वर्षीय ‘ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर’ से जूझ रही लड़की तन्वी रैना पर आधारित है, जो अपनी मां विद्या और दादा कर्नल प्रताप रैना के साथ रहती है.
फिल्म में अनुपम खेर कर्नल प्रताप रैना का किरदार निभा रहे हैं. एक्ट्रेस शुभांगी दत्त फिल्म में तन्वी का रोल कर रही हैं. इनके अलावा, फिल्म में जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और बोमन ईरानी जैसे सितारे भी हैं.
–
एफएम/केआर
The post दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता ने की ‘तन्वी द ग्रेट’ की तारीफ, कहा- सभी बच्चे जरूर देखें फिल्म first appeared on indias news.
You may also like
8th Pay Commission कब होगा लागू? जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी और किन्हें मिलेगा फायदा
'लक्ष्मी' से हटकर पहचान बनानी थी जरूरी, ऐश्वर्या खरे ने बताई 'छोरियां चली गांव' का हिस्सा बनने की वजह
भाषा और धर्म के नाम पर विद्वेष पैदा करने की कोशिश न करें नितेश राणे : कांग्रेस नेता ज्योति गायकवाड
Rashifal 17 July 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला रहेगा दिन, पैसों के मामले में लेन-देन करते समय सावधानी बरते, जाने क्या कहता हैं राशिफल
Bharat Dynamics Limited Job: ट्रेनी ऑफिसर सहित इन पदों के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया