Mumbai , 12 जुलाई . अभिनेता ईश्वाक़ सिंह इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज “मिट्टी- एक नई पहचान” को लेकर चर्चा में हैं. यह सीरीज ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है और एक ऐसे शहरी प्रोफेशनल की कहानी कहती है जो अपनी जड़ों से फिर से जुड़ता है. इस कहानी की तुलना शाहरुख़ खान की फिल्म स्वदेश से भी की जा रही है, लेकिन ईश्वाक़ का मानना है कि दोनों की भावनात्मक यात्रा अलग है.
ईश्वाक ने कहा, “‘मिट्टी’ और ‘स्वदेश’ की शुरुआत भले ही मिलती-जुलती हो, लेकिन उनके किरदारों की भावनात्मक यात्रा एकदम अलग है. स्वदेश एक ऐसे व्यक्ति की कहानी थी जो बदलाव लाने की कोशिश करता है, जबकि ‘मिट्टी’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो खुद को खोजने निकला है. राघव (मुख्य किरदार) किसी योजना के साथ नहीं आता, वह अपराधबोध, भ्रम और भावनात्मक बोझ के साथ आता है.”
उन्होंने आगे कहा, “धीरे-धीरे, बातचीत और यादों के जरिए वह दोबारा जुड़ता है. यही इस किरदार को मेरे लिए व्यक्तिगत बना देता है. इसने मुझे याद दिलाया कि घर लौटना हमेशा वीरता का प्रतीक नहीं होता, बल्कि कभी-कभी यह आत्म-चिकित्सा और भावनात्मक सुधार की प्रक्रिया भी होती है.”
पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक असली गांव में फिल्माई गई इस सीरीज में ग्रामीण जीवन की प्रामाणिक झलक मिलती है, जहां कर्ज, जल संकट और पलायन जैसे मुद्दों को बिना नाटकीयता के दिखाया गया है.
शो की कहानी एक सफल कॉरपोरेट एक्जीक्यूटिव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने शहरी जीवन और ग्रामीण जड़ों के बीच उलझ जाता है. परिवार से जुड़ी पुरानी यादें और एक जिला कलेक्टर के साथ बनता नया रिश्ता उसके जीवन की दिशा बदल देता है. इस सीरीज में ईश्वाक के साथ निखिल जयसवाल और शरद सोनू भी अहम भूमिकाओं में हैं.
बता दें कि ईश्वाक़ ने 2013 में फिल्म रांझणा से एक छोटे किरदार के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अलीगढ़ और तमाशा (2015) में भी छोटे रोल निभाए. उन्हें पहली बड़ी भूमिका रोमांटिक ड्रामा तुम बिन 2 में मिली.
इसके बाद वह सोनम कपूर के साथ फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आए और फिर संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल (2019) में एक भूमिका निभाई.
2020 में ईश्वाक़ ने क्राइम थ्रिलर सीरीज पाताल लोक में एक आदर्शवादी युवा पुलिस अफसर इमरान अंसारी की भूमिका निभाकर दर्शकों की सराहना पाई. 2022 और 2023 में वह रॉकेट बॉयज सीरीज में वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की भूमिका में नजर आए, जहां उन्होंने जिम सर्भ के साथ काम किया.
–
एनएस/डीएससी
The post ‘मिट्टी – एक नई पहचान’ में नजर आएंगे ईश्वाक सिंह, ग्रामीण जीवन पर खुलकर रखी बात first appeared on indias news.
You may also like
विदेश मंत्री एस. जयशंकर का सिंगापुर और चीन दौरा, एससीओ बैठक में होंगे शामिल
आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मौत
सख्त कानून बनाकर नहीं रोका जा सकता अपराध, जन जागरूकता जरूरी : सलीम इंजीनियर
लॉर्ड्स टेस्ट: भारत की पहली पारी भी 387 रन पर सिमटी, जडेजा ने जड़ा अर्धशतक
बीजद नेता मोहंती ने छात्रा के आत्मदाह के प्रयास पर प्रशासन की आलोचना की