New Delhi, 17 अक्टूबर . पूर्णिया Lok Sabha सीट से सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर असंतोष जताया है. उन्होंने कहा कि वे टिकट बंटवारे से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि गठबंधन धर्म निभाने के लिए आखिर कब तक कांग्रेस ही कुर्बानी देती रहेगी?
से बातचीत में उन्होंने कहा कि गुलामी से आजादी कांग्रेस ने दिलाई, लेकिन हमेशा कांग्रेस से ही परीक्षा ली जाती है. गुलामी करने का वक्त चला गया. उन्होंने कहा कि गठबंधन में किसी भी निर्णय प्रक्रिया में बीच का रास्ता निकाला जाता है, लेकिन पूर्ण संतुष्टि संभव नहीं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता थोड़े नाराज तो होंगे ही, खासकर जब हमारी सीटिंग सीटों पर हमला किया जाता है.
उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे से जहां जदयू-भाजपा में मारपीट हो रही है, वहीं कांग्रेस में कोई विरोध नहीं है. उन्होंने महागठबंधन को एकजुट बताया, लेकिन सीट बंटवारे पर असंतोष प्रकट किया.
महागठबंधन में बछवाड़ा सीट को लेकर कोहराम मचा हुआ है. कांग्रेस के प्रत्याशी उतारने के बाद भाकपा ने कड़ी आपत्ति जताई है. बछवाड़ा उन सीटों में शामिल है जहां गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच खींचतान चरम पर है. इस पर पप्पू यादव ने कहा कि बछवाड़ा कांग्रेस की पारंपरिक सीट नहीं है, लेकिन गठबंधन में सम्मान का सवाल है. सीपीआई ने दावा किया है कि यह उनकी सीट है और उनके उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल कर दिया है.
भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के चुनाव लड़ने पर पप्पू यादव ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि खेसारी लाल भाई को बधाई कि वे चुनाव लड़ रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के Chief Minister फेस को लेकर दिए बयान पर पप्पू यादव ने जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सीएम फेस नहीं हैं. भाजपा ने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपा है. उनके मतदाताओं में बहुत गुस्सा है. यादव ने दावा किया कि नीतीश के वोटरों में भारी नाराजगी है और यह चुनाव में असर डालेगा.
बता दें कि Friday को पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. दो चरण में आयोजित होने वाले इस चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
महाराष्ट्र : शिरडी साईं बाबा संस्थान में 76 लाख का विद्युत घोटाला, 47 अधिकारियों-कर्मचारियों पर एफआईआर
Government Jobs: अंप्रेटिसशिप के 1104 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 15 साल का अभ्यर्थी भी कर सकता है आवेदन
महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन में बदलाव
NDA का सीना 56 इंच का, और महागठबंधन की सिर्फ जुबान लंबी मनोज तिवारी का खेसारी लाल को अल्टीमेटम
NZ vs ENG 1st T20: क्राइस्टचर्च में टूटा फैंस का दिल, बारिश की वजह से रद्द हुआ न्यूजीलैंड- इंग्लैंड मैच