जयपुर, 26 अक्टूबर (Indias News) उदयपुर-कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा के पास स्थित एक होटल की छत पर 1 जून को हुई अजयराज सिंह झाला की हत्या के मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस गैंगवार के दो मुख्य सूत्रधारों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें ₹5000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह भी शामिल है. इस गिरफ्तारी के साथ मामले में अब तक कुल 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
जिला Superintendent of Police मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 1 जून की रात अजयराज सिंह झाला निवासी मोड़ जी का मिन्नाणा अपने साथियों के साथ सेमलपुरा चौराहे पर एक होटल की छत पर भोजन कर रहे थे. इसी दौरान मनोज चौधरी ने उनकी लोकेशन की रेकी कर मुख्य आरोपी ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह (निवासी डेट) को जानकारी दी.
सूचना मिलते ही ईश्वर सिंह अपने करीब 15 साथियों के साथ तीन गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचा और अजयराज सिंह व उनके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में अजयराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद अपराधियों ने अजयराज की डस्टर और बोलेरो गाड़ियों को तोड़फोड़ कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी त्रिपाठी ने विशेष टीमें गठित कीं. अतिरिक्त Superintendent of Police सरिता सिंह के निर्देशन, सीओ विनय चौधरी के सुपरविजन और थानाधिकारी तुलसीराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य अभियुक्तों की तलाश शुरू की.
टीम ने पहले मुख्य आरोपी ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह, जो गंगरार थाने का हिस्ट्रीशीटर है, को उदयपुर के हिरण मगरी स्थित मनवाखेड़ा रोड पर एक्मे पैराडाइज सेकंड रेजिडेंसी फ्लैट के सामने से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी राजपाल सिंह पुत्र दलपत सिंह निवासी भैरूसिंह जी का चौकियां को भी उसके गांव से दबोच लिया.
दोनों ही अपराधियों पर ₹5000 का इनाम घोषित था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस वारदात में प्रयुक्त हथियारों और वाहनों की बरामदगी में जुटी है.
You may also like

राजस्थान में अब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक जैसी होगी यूनिफॉर्म! टीचरों की ड्रेस कोड पर भी विचार, जानें क्या हैं शिक्षा मंत्री का प्लान

यूक्रेन युद्ध के बीच रूस का धमाकेदार फैसला, बिजली की रफ्तार से शुरू किया Su-57 स्टील्थ फाइटर का प्रोडक्शन, F-35 को चुनौती!

IAS और इंजीनियर ने किया सेक्सुअल असॉल्ट... कर्मचारी ने सुसाइड नोट में लगाया था आरोप, नाम आने पर एक ने दी जान

जितेंद्र कुमार Exclusive: मेरे सपने सुन मां-बाप के सपने हिल गए, पापा चाहते थे हम सिविल इंजीनियरिंग फर्म खोले

शिवराज सिंह चौहान ने दिया कृषि संस्थानों में रिक्त पदों को भरने का निर्देश, छात्रों से किया संवाद





