नई दिल्ली, 13 मई . पीएसएल 2025, 17 मई से फिर शुरू होगा और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. हालांकि अभी तक मैचों के कार्यक्रम और स्थानों के बारे में कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है, लेकिन इस ऐलान से यह साफ हो गया है कि लीग अपने मूल कार्यक्रम से एक हफ्ता देरी से खत्म होगी.
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) एकाउंट पर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “पीएसएल वहीं से शुरू होगा जहां रुका था. 6 टीमें बिना किसी डर के फिर से अपना खेल शुरू करेंगी. 17 मई से शुरू होने वाले आठ रोमांचक मैचों के लिए तैयार हो जाइए, जिसका समापन 25 मई को ग्रैंड फाइनल के साथ होगा. सभी टीमों को शुभकामनाएं!”
पीसीबी जल्द ही आगे की जानकारी जारी करेगा. हालांकि नकवी के ट्वीट में आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि बाकी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे. भारत के साथ बढ़ते सीमा पार तनाव के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था. पीसीबी और कई फ्रेंचाइजी जल्द से जल्द सीजन को खत्म करने के लिए उत्सुक हैं.
पीएसएल ने सोमवार को फ्रेंचाइजी के साथ विशिष्ट तारीखोंऔर स्थानों पर चर्चा करने के लिए बैठकें कीं. सबसे अहम मुद्दा विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता है, क्योंकि ईएसपीएन क्रिकइंफो को मिली जानकारी के अनुसार, उनमें से कई के वापस आने की संभावना नहीं है. खिलाड़ियों की उपलब्धता में असमानता का असर टीमों पर भी पड़ सकता है, क्योंकि कई फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों पर अधिक निर्भर हैं. इससे निपटने के लिए पीसीबी ने खिलाड़ियों की कमी को पूरा करने के लिए एक रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट पर भी विचार किया है.
इससे यह भी साफ हो गया है कि बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा अपने मूल कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा. पीएसएल का फाइनल उस दिन होगा, जब बांग्लादेश को फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलना था. बीसीबी ने कहा है कि इस दौरे के बारे में “सक्रिय बातचीत” चल रही है.
–
आरआर/
You may also like
Jashpur News: पत्नी गांव की सरपंच, खुद डॉक्टर था, 22 साल पुराना भेद खुला तो शॉक्ड रह गए ग्रामीण, पहुंच गया जेल
ढाका में पाक उच्चायुक्त मारूफ के लापता होने का रहस्य, आखिर क्या हुआ?
भारत का नया टेस्ट कप्तान: शुभमन गिल की उम्मीदें बढ़ीं
कई साल बाद बना दुर्लभ सयोग, माँ काली की प्रतिज्ञा हुई पूरी अब इन राशियों पर बरसेगा बेशुमार धन
खाली पेट मीठी नीम यानी करी पत्ते चबाने के 5 गज़ब फायदे जो हर किसी को जानने चाहिए,एक्सपर्ट की सलाह