कोलकाता, 7 अप्रैल . पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला है.
घोष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में भ्रष्टाचार और अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक ममता सत्ता में रहेंगी, बंगाल का सुधार संभव नहीं है. घोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इधर-उधर भटकने के बजाय सीधे ममता बनर्जी और उनकी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाएं.
दिलीप घोष ने कहा, “ममता बनर्जी की देखरेख में बंगाल में भ्रष्टाचार और अनैतिक काम चरम पर हैं. इन्हें ही निशाना बनाना चाहिए, वरना बंगाल कभी नहीं सुधरेगा.”
घोष ने रामनवमी के उत्सव पर भी बात की. उन्होंने कहा कि बंगाल में हर साल रामनवमी का प्रभाव बढ़ रहा है और इस बार यह असाधारण रूप से ज्यादा दिखा.
उन्होंने दावा किया कि राज्य में हिंदू समाज पर त्योहारों, मठ-मंदिरों और पूजा के दौरान हमले बढ़ रहे हैं. इसके जवाब में हिंदू समाज अपनी सुरक्षा के लिए संगठित हो रहा है.
घोष ने कहा, “इस बार हजारों गांवों में रामनवमी की शोभायात्रा निकली और राम की पूजा हुई. इसमें हर मत, हर वर्ग और हर पार्टी के लोग शामिल हुए.”
घोष ने भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर ममता सरकार के खिलाफ लड़ाई तेज करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पार्टी को अपनी रणनीति साफ रखनी चाहिए और सीधे तौर पर ममता बनर्जी को निशाना बनाना चाहिए. उनका मानना है कि बंगाल की मौजूदा स्थिति के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार जिम्मेदार है और इसे बदलने के लिए ठोस कदम जरूरी हैं. इसके लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
नहीं देखी होगी ऐसी मौत, करोड़ों की कोठी में महिला की लाश पडे-पडे हो गई कंकाल, महीने बाद ◦◦ ◦◦◦
हम भारत में निवेश और निर्यात बढ़ाने के लिए तत्पर : इटली के उप प्रधानमंत्री
नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी को खत्म करने की जिम्मेदारी मेरी : प्रशांत किशोर
आईसीसी वनडे में दो गेंदों के नियम में बदलाव पर कर रही है विचार : रिपोर्ट
Rain, Hailstorm Hit 10 Cities in Rajasthan; IMD Warns of Gusty Winds and Temperature Dip