ग्वालियर, 5 जुलाई . केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत आयोजित एक समारोह में भाग लेने पहुंचे सिंधिया ने इसे ग्वालियर और मध्य प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण दिन बताया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि तीन साल पहले जौरासी में अंबेडकर धाम बनाने का सपना देखा गया था, जो अब साकार हो रहा है. उन्होंने बताया कि सागर में संत रविदास धाम की स्थापना के बाद अब अंबेडकर धाम का निर्माण तेजी से हो रहा है. पहले चरण में आठ करोड़ रुपए की लागत से कार्य शुरू हुआ, और अब दूसरे चरण के लिए मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है. इस राशि से भव्य अंबेडकर धाम का निर्माण हो रहा है, जिसमें लाइटिंग और साउंड जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और संत रविदास के आशीर्वाद से 2023 में मध्य प्रदेश में भाजपा ने 163 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई.
कांग्रेस और प्रियंका गांधी द्वारा खराब सड़कों को लेकर किए गए हमले पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “मुझे कब टारगेट नहीं किया गया? यह कोई नई बात नहीं है. टारगेट वही होता है, जिसकी जनता में पैठ हो. यह मेरे लिए पूंजी है.”
उन्होंने स्वीकार किया कि भारी बारिश के कारण ग्वालियर की कुछ सड़कों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की इतनी पैनी नजर ग्वालियर पर है, इसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं. उन्हें सकारात्मक कार्यों जैसे स्टेडियम के नवनिर्माण और अंबेडकर धाम पर भी ध्यान देना चाहिए. कांग्रेस ने हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश की, लेकिन जनता का समर्थन हमारी ताकत है.
–
एकेएस/एकेजे
You may also like
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
पीएम मोदी का ब्राजील दौरा : कृषि और व्यापारिक साझेदारी को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद
UP में मकान बनवाने के लिए 1 रुपये में होगा रजिस्ट्रेशन, NOC 5 से 15 दिन में, नए नियम जान लीजिए
आज का दिन इन 5 राशियों के लिए साबित होगा गोल्डन डे, वीडियो में जाने निवेश से लेकर व्यापार तक किसे मिलेगा चौतरफा लाभ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर