कोलकाता, 4 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में एक प्राइमरी स्कूल से अज्ञात महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. Police अधिकारियों ने Saturday को इसकी जानकारी दी.
Police सूत्रों के अनुसार, शव पुरुलिया शहर के वार्ड संख्या 21 स्थित आलांगीडांगा प्राइमरी स्कूल परिसर से बरामद किया गया. शव स्कूल की चारदीवारी से घिरे एक हिस्से में पड़ा मिला. शव की अर्धनग्न अवस्था में बरामदगी से आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई हो सकती है.
सूचना मिलते ही स्थानीय Police मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
एक वरिष्ठ Police अधिकारी ने बताया, “मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला की पहचान की प्रक्रिया जारी है. चूंकि राज्य के Governmentी स्कूल दुर्गा पूजा की छुट्टियों के कारण बंद हैं, इसलिए यह भी जांच की जा रही है कि कहीं महिला की हत्या किसी और जगह कर शव को स्कूल में फेंका तो नहीं गया. साथ ही, दुष्कर्म की संभावना की भी जांच की जा रही है, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.”
इस मामले की जांच पुरुलिया सदर थाना कर रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया Governmentी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
Police ने विभिन्न इलाकों में तलाशी शुरू कर दी है और आसपास के थानों में दर्ज किसी भी लापता महिला की शिकायतों की जांच कर मृतका की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
यह घटना उस समय सामने आई है जब पुरुलिया शहर में दुर्गा पूजा के उत्सव का माहौल है. Saturday को भी विभिन्न पूजा समितियां प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शोभायात्राएं निकाल रही थीं. इस घटना ने शहर के उत्सव के माहौल पर छाया डाल दी है.
–
You may also like
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप