बर्मिंघम, 6 जुलाई . इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम को आगाह किया है कि अगर भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट के लिए जोफ्रा आर्चर को चुना जाता है तो उन्हें उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए.
आर्चर चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की तैयारी में हैं. वहीं, इंग्लैंड लॉर्ड्स में भारत के सामने तेज गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करने के लिए तैयार है.
भारत के सामने दूसरा टेस्ट जो कि एजबेस्टन में खेला जा रहा है, यहां दोनों पारियों में भारत के बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए थे. इस मैच में इंग्लैंड की कमजोर गेंदबाजी विलेन के तौर पर टीम के लिए सामने आई.
आर्चर ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट खेले हैं और 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं.
पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जोफ्रा आर्चर के लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने को लेकर चिंता जताई है, खासकर उनके शरीर की पांच दिवसीय मैच सहने की क्षमता पर. वॉन ने कहा कि वह समझ सकते हैं कि इंग्लैंड आर्चर पर क्यों भरोसा कर रहा है, क्योंकि वह एक एक्स-फैक्टर हैं और उनमें खास क्षमता है.
माइकल वॉन ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर कहा कि जोफ्रा आर्चर का लॉर्ड्स में स्टीव स्मिथ के खिलाफ डाला गया स्पैल टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पैल्स में से एक था. हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि उस स्पैल के बाद आर्चर ने टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा कुछ नहीं किया है. वॉन ने सुझाव दिया कि इंग्लैंड को आर्चर को गेंदबाजी समस्याओं का एकमात्र समाधान मानने की बजाय उनके प्रति सावधानी बरतनी चाहिए और उनसे जल्दी बहुत अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर का भी मानना है कि लॉर्ड्स में आर्चर को खेलाना एक बड़ा जोखिम होगा. समस्या यह है कि इतनी सारी चोटों और जोफ्रा के खेल से बाहर रहने के समय को देखते हुए, आपको कोई अंदाजा नहीं है कि वह मैदान पर पूरे दिन कैसे प्रतिक्रिया देगा – तीन दिन की बात तो छोड़ ही दीजिए.
–
डीकेएम/एकेजे
You may also like
ब्रिक्स में भारत की कामयाबी... आतंक विरोधी रुख पर मिला साथ, UNSC में सुधार की मांग पर बड़ी 'जीत'
आज इन राशियों के दिल में उमड़ेगा प्यार का सैलाब तो कुछ का पक्का होगा रिश्ता, वीडियो में देखे सभी राशियों का प्रेम भविष्य
बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, सांसद पप्पू यादव पहुंचे मौके पर
22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल