नई दिल्ली, 5 अप्रैल . नवमी पर कन्या पूजन कराने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और उनके आशीर्वाद से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है. इसी के साथ ही नवमी के दिन मां दुर्गा की आराधना करने से भी मां प्रसन्न होती हैं. मां दुर्गा की पूजा के दौरान आप दुर्गा सप्तशती में दिए इस अचूक मंत्र का जाप कर सकते हैं. इससे मां भक्तों की बिगड़े हुए सारे काम बना देती हैं.
चलिए जानते हैं कि नवमी के दिन कन्या पूजन के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
नवमी के दिन कन्या पूजन की विधि करते हुए आठ या नौ दिनों का व्रत संपन्न होता है. घरों में कन्या पूजन की विधि की जाती है. लेकिन, इस दिन विशेष तौर पर ध्यान रखना जरूरी है. क्योंकि, घर के अंदर कन्या मां भगवती के स्वरूप में दाखिल होती हैं. साफ-सुथरी जगह पर ही कन्या पूजन की विधि संपन्न होनी चाहिए.
नवरात्रि का 9वां दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप को समर्पित है. इस दिन कन्या पूजन करने का विशेष महत्व है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, कन्याओं को मां का स्वरूप माना जाता है. इस दिन व्रती अपने घर में कन्याओं को न्योता देते हैं और कन्या पूजन की विधि संपन्न कर व्रत पारण करते हैं.
इस बार 6 अप्रैल को नवमी की तिथि पड़ रही है और कन्या पूजन मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, कन्या पूजन के बाद कन्याओं को उपहार के तौर पर कुछ दक्षिणा अवश्य दें. घर में मां दुर्गा के नामों का जाप करें. इससे भक्तों पर मां की कृपा बनी रहती है.
नवमी के दिन इस मंत्र का जाप करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा मिलती है.
यह मंत्र कुछ इस प्रकार है: “या देवी सर्वभूतेषु मातृरुपेण संस्थिता. या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता.. या देवी सर्वभूतेषु शान्तिरुपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः”
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
सोने से पहले मुंह में दबा लें एक हरी इलायची, सुबह तक शरीर को मिलेगा ये बड़ा लाभ ⁃⁃
अमेरिका के जवाबी शुल्क में भी भारतीय हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट के लिए अवसर : एचएचईडब्ल्यूए
बिहार में रामनवमी से पहले 231 डीजे कंसोल जब्त किए गए : पुलिस
BPO में 7000 रुपए की नौकरी करने वाला युवक निकला 13 करोड़ का Taxpayer, पिछली बार PMO ने बचा' लिया था … ⁃⁃
12 लाख रुपये की अवैध शराब से भरा ट्रक, एक आरोपित गिरफ्तार