बीजिंग, 16 अक्टूबर . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के अधीनस्थ सीजीटीएन ने चीनी रनमिन विश्वविद्यालय के साथ लगातार तीन वर्षों से चीन Government की शासन क्षमता पर सर्वेक्षण किया.
सर्वेक्षण में दुनिया के 46 देशों के 47 हजार उत्तरदाताओं ने भाग लिया. इनमें मुख्य विकसित देशों के साथ ‘वैश्विक दक्षिण’ देश भी शामिल हैं. उत्तरदाता 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सामान्य लोग हैं.
वर्ष 2025 में हुए सर्वेक्षण में 89.5 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने चीन की मजबूत आर्थिक ताकत की प्रशंसा की. उनमें 44 वर्ष से कम आयु के 90 प्रतिशत से अधिक उत्तरदाता इससे सहमत हैं. 89.3 फीसदी उत्तरदाताओं ने चीन की अर्थव्यवस्था की तीव्र वृद्धि की सराहना की.
वहीं, 86.4 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने विश्व अर्थव्यवस्था में चीनी अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण योगदान की पूर्ण पुष्टि की. उनमें अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और एशिया के उत्तरदाताओं का अनुपात सबसे अधिक है, जो क्रमशः 95.6 प्रतिशत, 92.9 प्रतिशत और 85.6 प्रतिशत है. 44 वर्ष से कम आयु के 88 प्रतिशत से अधिक उत्तरदाता इससे सहमत हैं.
एकतरफावाद और व्यापारिक संरक्षणवाद के सक्रिय होने की स्थिति में वैश्विक उत्तरदाताओं ने चीन के बाजार की निश्चितता और चीन के उच्च स्तरीय खुलेपन से उत्पन्न अवसरों की प्रशंसा की.
वर्ष 2025 में हुए सर्वेक्षण में 72.6 प्रतिशत उत्तरदाताओं के विचार में चीन एक खुला और प्रतिस्पर्धी बाजार है. 79.8 फीसदी उत्तरदाताओं के विचार में चीन के विशाल बाजार ने उनके अपने देशों के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किए.
79.8 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना है कि चीन का अच्छा कारोबारी माहौल विदेशी निवेशकों के लिए बहुत आकर्षक है. वहीं, 78 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उनके देश को चीन के साथ व्यापार करने से बहुत लाभ मिला है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन` जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद
कीर्ती सुरेश का 33वां जन्मदिन: साउथ सिनेमा की चमकती सितारा
रमा एकादशी: जानें इस व्रत की पौराणिक कथा और इसके लाभ