बेगूसराय, 7 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि पहले फेज के बाद महागठबंधन की लुटिया डूब चुकी है और हार की हताशा में अब सिर्फ झूठे दावे ही किए जाएंगे. 14 नवंबर को बिहार में अगली Government एनडीए की बनने जा रही है.
वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी को टारगेट करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि जब जीत दूर हो तो वोट चोरी का शोर ही सहारा रह जाता है.
उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा पर हुए हमले पर Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि विजय सिन्हा के मामले में जो हुआ, वह यादव बहुल गांव था और पहले गरीबों को वोट डालने की अनुमति नहीं थी. वो दिन अब गए जब आप गरीबों को वोट देने से रोक सकते थे.
वोटिंग प्रतिशत को लेकर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के दावे पर गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर की दुकानदारी अब समाप्त होने वाली है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी को ही वोट मिले हैं. जनसुराज का जो लक्ष्य था, वह कभी नहीं पूरा होगा.
बेगूसराय में महिलाओं की वोटिंग को लेकर बढ़ी भागीदारी को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि महिलाओं ने भारी संख्या में वोट किया. महिलाओं को पीएम मोदी और नीतीश कुमार के विकास कार्य पर विश्वास है और जो लोग गणित-गुना-भाग कर रहे हैं, उनके सारे हिसाब 14 नवंबर को फेल हो जाएंगे और बिहार में फिर से एनडीए की Government बनेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता कभी भी जंगलराज नहीं आने देगी.
एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक बच्चा कहता है कि जब तेजस्वी की Government आएगी तो कट्टा लेकर घूमेंगे, यह किस तरह की भाषा है. माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए एनडीए को चुनेंगे, कभी जंगलराज को नहीं चुन सकते हैं.
गिरिराज सिंह ने बिहार चुनाव के प्रथम चरण में ऐतिहासिक मतदान के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मातृशक्तियों ने पुरुषों से 10 प्रतिशत अधिक मतदान कर यह सिद्ध किया कि उनका अटूट विश्वास पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व पर है. बिहार एनडीए Government के साथ है. वोटिंग प्रतिशत का अभूतपूर्व उत्साह विकसित बिहार की कहानी कह रहा है. आज डबल इंजन Government में बिहार में कानून की सख्ती, महिला हेल्पलाइन सेवा, संगठित अपराधियों के सफाए से निडर, सुरक्षित और आत्मविश्वासी माहौल बन रहा है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

टीवी का 'रावण', जिसे लोगों ने सचमुच मान लिया था 'खलनायक', जानें अरविंद त्रिवेदी की कहानी

प्लेन में मशीनों और तारों का जंजाल: वायरल वीडियो ने किया सबको हैरान

कटरीना कैफ और विकी कौशल बने माता-पिता, खुशी का माहौल

Relationship Tipsˈ : इन 5 कारणों से लड़कियों को पसंद आते हैं बड़ी उम्र के पुरुष﹒

वंदे मातरम् एकात्मकता एवं गौरव का प्रतीक: घनश्याम शाही




