चित्तौड़गढ़, 7 जुलाई . राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से श्रद्धा और आस्था से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक कारोबारी की मन्नत पूरी हुई तो उसने मंदिर में चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन चढ़ाई है. इस कारोबारी ने चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन के साथ सांवरिया सेठ को छप्पन भोग अर्पित किए.
जारोली परिवार की चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला क्षेत्र में अच्छी खासी पहचान है. परिवार के अनुसार, बेटे कुशल कुमार और सुशील कुमार ने एक नए पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसमें अड़चनें आ रही थीं. इसके चलते लगातार असफलता मिल रही थी. ऐसे ही कठिन समय में उन्होंने चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध सांवरिया सेठ के दरबार में मन्नत मांगी कि अगर उनका काम बन गया तो वो ठाकुरजी को विशेष भोग अर्पित करेंगे और चांदी की प्रतीकात्मक पेट्रोल पंप मशीन भेंट करेंगे.
कुछ ही समय बाद उनकी मन्नत पूरी हुई. उन्हें पेट्रोल पंप खोलने का लाइसेंस मिल गया, जिसके बाद बड़ीसादड़ी क्षेत्र में उनके फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ हुआ. इसी कड़ी में आभार स्वरूप शनिवार को डीजे की धुन पर झूमते श्रद्धालुओं के साथ नगर भ्रमण करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई.
शोभायात्रा आवरी माता रोड स्थित होटल से शुरू हुई, जहां से छप्पन भोग और चांदी की पेट्रोल पंप मशीन की प्रतिमा लेकर श्रद्धालु नाचते-गाते सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे. मंदिर परिसर ‘सांवलिया सेठ की जय” के जयकारों से गूंज उठा.
परिवार के लोग चांदी से बनी प्रतीकात्मक पेट्रोल पंप मशीन को सिर पर रखकर मंदिर के अंदर ले गए. उन्होंने सांवलिया सेठ के चरणों में मशीन को अर्पित किया. इस दौरान छप्पन भोग प्रसाद भी चढ़ाया गया. इस अवसर पर राज्य के सहकारिता और पर्यटन मंत्री गौतम दक भी मौजूद रहे.
श्रद्धा की भावना से भरे अनोखे तोहफे की हर जगह चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो काफी देखा जा रहा है.
–
डीसीएच/केआर
You may also like
PM Kisan: 20वीं किस्त की तारीख तय! इस दिन सीधे खाते में आएंगे पैसे
Ladli Behna Yojana में हुआ बड़ा बदलाव! अब हर महिला को मिलेंगे ₹1,500 महीने के
HDFC Bank का लोन धमाका! अब मात्र इतनी कम EMI में मिलेगा लाखों का लोन
इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं? जानिए आसान स्टेप्स
अब कूलिंग में भी होगा स्मार्ट कंट्रोल – मिलिए Xiaomi के नए AC से