New Delhi, 17 अक्टूबर . आयुष मंत्रालय के अधीन कार्यरत ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए) ने Friday को New Delhi स्थित अपने परिसर में संस्थान का 9वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया. यह आयोजन आयुर्वेद के क्षेत्र में संस्थान की उत्कृष्टता, अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Lok Sabha सदस्य रामवीर सिंह बिधूड़ी थे. इस अवसर पर प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति, निदेशक, एआईआईए, वरिष्ठ अधिकारी, संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएं और अन्य अतिथि उपस्थित रहे. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और धन्वंतरि वंदना के साथ हुई, जिसके माध्यम से स्वास्थ्य, समृद्धि और कल्याण की कामना की गई.
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एआईआईए को आयुर्वेदिक शिक्षा, अनुसंधान और रोगियों की सेवा में नौ वर्षों की सफल यात्रा पूरी करने पर बधाई दी. उन्होंने संस्थान से अपने लंबे संबंधों को याद करते हुए बताया कि जब सुषमा स्वराज और भैरव सिंह शेखावत के साथ इस संस्थान की नींव रखी गई थी, तब वे भी उस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा थे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली चारों ओर से बीमारियों से घिरी हुई है, लेकिन ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद, New Delhi हर दिन हजारों मरीजों को राहत और नई उम्मीद देता है. यहां आने वाले मरीज चिंतित चेहरों के साथ आते हैं और स्वस्थ मुस्कान लेकर लौटते हैं.
कार्यक्रम के दौरान एआईआईए के निदेशक प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने अपने भाषण में संस्थान की उपलब्धियों और योगदानों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में एआईआईए ने न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आयुर्वेद के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने पूर्व निदेशकों के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने संस्थान को निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर किया.
निदेशक ने सांसद बिधूड़ी से अनुरोध किया कि अस्पताल के पास एक डिवाइडर का निर्माण करवाया जाए, जिससे मरीजों की आवाजाही और सुगम हो सके. साथ ही उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि ‘ओनिडा बस स्टैंड’ का नाम बदलकर ‘एआईआईए बस स्टैंड’ रखा जाए ताकि आमजन को संस्थान तक पहुंचने में सुविधा हो.
एआईआईए ने पिछले नौ वर्षों में आयुर्वेदिक चिकित्सा और अनुसंधान के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. संस्थान ने अब तक 30 लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया है और 44 विशिष्ट आयुर्वेदिक क्लीनिकों के माध्यम से विशेष चिकित्सा सेवाएं प्रदान की हैं.
इसके अलावा, देशभर में सात नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए गए हैं. एआईआईए ने 73 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर वैश्विक सहयोग को भी मजबूत किया है.
स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह धन्वंतरि वाटिका में हवन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया.
दिन का समापन एआईआईए के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ, जिसमें भारतीय संस्कृति और आयुर्वेद की समृद्ध परंपरा की झलक देखने को मिली.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
पाकिस्तान ने धोखे से तीन क्रिकेटरों को मारा, अफगानिस्तान ने रद्द की क्रिकेट, अब आतंकिस्तान पर बरपेगा तालिबान का कहर!
अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, पाकिस्तानी हमले में तीन खिलाड़ियों की मौत
पहले मुझे मुल्ली और आतंकवादी कहा गया फिर मेरे बाप को… कहते-कहते क्यों रोने लगी इकरा हसन? मंदिर तोड़ने का क्या है विवाद- Video
तनाव के बीच अफगानिस्तान ने पाकिस्तान त्रिकोणीय सीरीज़ से नाम वापस लिया
महिला विश्व कप: वोल्वार्ट और ब्रिट्स की अर्धशतकीय पारियों से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया