गढ़वा, 7 अप्रैल . देश भर में रविवार को रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. जगह-जगह झांकी और जुलूस निकाले गए. इसी बीच झारखंड के गढ़वा में जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया.
गढ़वा में नगर भ्रमण के लिए निकले जय भारत संघ टंडवा के अखाड़ा द्वारा बनाए गए रथ में अचानक आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब रथ जुलूस मंच के पास पहुंच चुका था और वहां पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
रथ में आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर इधर-उधर दौड़ने लगे. आयोजन स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही आयोजन समिति और स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी. प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल पर रवाना किया.
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचते ही बिना समय गंवाए आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जान-माल की बड़ी क्षति नहीं हुई, हालांकि रथ में लगी आग ने आयोजन की गति को कुछ देर के लिए प्रभावित जरूर किया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत घटना स्थल का दौरा किया. गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे, एसडीओ संजय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने तथा जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया.
आग पर काबू पाने के बाद आयोजन दोबारा शुरू किया गया. बाकी बचे अखाड़ा के रथों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया गया. एक-एक कर सभी रथों ने प्रदर्शन किया और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया.
स्थानीय लोगों और आयोजन समिति ने जिला प्रशासन, फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस बल की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
रातभर बेटी के कमरे से आती थी आवाजें. करती रहती थी फुस-फुस, हैरान रह गई मां ⁃⁃
महिला ने Amazon से ऑर्डर की Apple Watch, मिली नकली घड़ी
सुपरहिट हीरोइन के दादा ने 80 साल की उम्र में 1 की लड़की से रचाई शादी, पोती को किया शर्मसार… ⁃⁃
आगरा में ट्रक की चपेट में आए पिता-पुत्र, दोनों की मौत
सनकी आशिक की दिल दहला देने वाली क्राइम स्टोरी, लिव-इन पार्टनर को बेडरूम, तो मां-बाप को गार्डन में दफनाया ⁃⁃