भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्यों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इसी हमले में मसूद अजहर का भाई और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी रऊफ असगर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में रऊफ असगर के बेटे हुज़ैफ़ा की भी मौत हो गई है। यही नहीं, रऊफ असगर के भाई की पत्नी की जान भी इस एयर स्ट्राइक में चली गई है।
मसूद अजहर कौन है?
मसूद अजहर, जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन का संस्थापक और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक है। यह वही आतंकी है जिसे 1999 में इंडियन एयरलाइंस विमान के अपहरण के बाद बंधकों के बदले छोड़ा गया था। उसके बाद से वह पाकिस्तान में छिपकर भारत के खिलाफ अनेक आतंकवादी हमलों की साजिश करता रहा है। मसूद अजहर की अगुवाई में जैश-ए-मोहम्मद ने 2001 में भारतीय संसद पर, 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर, 2016 में पठानकोट एयरबेस पर और 2019 में पुलवामा में आत्मघाती हमले जैसे भीषण आतंकवादी हमले किए हैं।
मसूद अजहर के मदरसे पर सीधा निशाना
भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर स्थित मसूद अजहर के मदरसे और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को टारगेट करते हुए मिसाइल हमले किए। इस हमले में उसका मदरसा पूरी तरह तबाह हो गया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में की गई, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।
गौरतलब है कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया था। वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ अपने संगठन का विस्तार करने के लिए नए मदरसे स्थापित करने की योजना पर भी काम कर रहा था।
You may also like
शॉर्ट कपड़ों में भी लड़कियों को क्यों नहीं लगती ठंड? रिसर्च में हुआ खुलासा ˠ
भारत में एलियंस के उतरने के 7 रहस्यमय स्थान
भारत के हवाई हमले, कहा- सिर्फ़ उन्हें निशाना बनाया जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों को मारा, पाकिस्तान ने मानी भारी नुक़सान की बात
भविष्यवक्ता का दावा: अक्टूबर 2023 में होगा बड़ा सौर तूफान
पुलिस ने 8 साल के बच्चे को दी नई साइकिल, चोरी की वजह जानकर भावुक हुए