रामनगरी अयोध्या में मांस और शराब की बिक्री को लेकर नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया है। इसके तहत अब अयोध्या और फैजाबाद को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग राम पथ पर शराब और मांस की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी। यह प्रस्ताव राम पथ के 14 किलोमीटर के हिस्से को लेकर लाया गया है, जहां अब मांस और शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इसके अतिरिक्त, राम पथ पर पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट और इनरवियर के विज्ञापन भी नहीं लगाए जाएंगे।
दरअसल, अयोध्या में स्थित प्रसिद्ध रामलला मंदिर भी राम पथ पर ही स्थित है। इस वजह से अयोध्या नगर निगम ने मांस और शराब की बिक्री पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया है। हालांकि, अयोध्या में पहले से ही मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध था, लेकिन अब इस प्रस्ताव के लागू होने के बाद फैजाबाद शहर के कई इलाकों को भी इसमें शामिल किया गया है, जिससे राम पथ पर मांस और शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।
अयोध्या नगर निगम के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने इस प्रस्ताव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या नगर निगम की कार्यकारी समिति, जिसमें मेयर, डिप्टी मेयर और 12 पार्षद शामिल हैं, ने शहर की सच्ची धार्मिक भावना को बनाए रखने के लिए इस प्रतिबंध को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया। गौरतलब है कि अयोध्या नगर निगम की कार्यकारी समिति में एकमात्र मुस्लिम पार्षद सुल्तान अंसारी भी भाजपा से हैं। राम पथ का पांच किलोमीटर लंबा हिस्सा फैजाबाद शहर में आता है, और इस हिस्से में मांस और शराब बेचने वाली कई दुकानें स्थित हैं। नगर निगम द्वारा इस प्रतिबंध के कार्यान्वयन की योजना और समयसीमा जल्द ही घोषित की जाएगी।
You may also like
भारत विश्व में बैठकों, प्रोत्साहनों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की राजधानी बनने के लिए पूरी तरह तैयारः गजेन्द्र सिंह शेखावत
कोलकाता में सभी रूफटॉप रेस्टोरेंट्स बंद करने का आदेश, मछुआ अग्निकांड के बाद बड़ा फैसला
मजहब की दीवार तोड़ मुस्लिम लड़की ने मंदिर में रचाई शादी, पढ़ें बेगूसराय की ये प्रेम कहानी 〥
आरसीबी के पडिक्कल ने कहा, 'टी20 क्रिकेट में आपको मानसिक बदलाव करने की जरूरत है'
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश 〥