दिल्ली धमाके में इस्तेमाल हुई Hyundai i20 कार को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं। पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह पता लगाया है कि विस्फोट से पहले कार किन मार्गों से गुजरी और आखिरकार लाल किले के पास घटना स्थल तक कैसे पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला है कि करीब शाम 4 बजे कार सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में पहुंची और लगभग दो घंटे वहीं रुकी रही। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार को वहाँ पार्क करने का मकसद क्या था। धमाके के समय कार में तीन संदिग्ध सवार थे, जिनकी घटना में मौत हो गई।
कार का अंतिम सफर
जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया, “कार छत्ता रेल चौक की तरफ जा रही थी, फिर यू-टर्न लेकर लोअर सुभाष मार्ग की ओर मुड़ी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार एक सिग्नल की ओर बढ़ रही थी और धमाके से ठीक पहले इसकी गति धीमी हो गई थी।”
पुलिस लगातार कार के अंतिम कुछ घंटों के सफर की पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी में दरयागंज मार्केट से निकलती कार को देखा गया। एक अधिकारी ने कहा, “कार को सुनहरी मस्जिद के पास देखा गया, जहां यह लगभग दो घंटे रुकी रही। इसके बाद तीन लोगों को लेकर लाल किले की ओर बढ़ी। यू-टर्न लेकर लोअर सुभाष मार्ग की तरफ मुड़ी। सीसीटीवी से पता चला कि धमाके से पहले इसकी गति धीमी हो गई थी।”
धमाके की प्रकृति और फॉरेंसिक जांच
एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि संभावना है धमाका कार के पिछले हिस्से में हुआ। एनएसजी और एफएसएल टीमों की जांच महत्वपूर्ण है क्योंकि पुलिस को आमतौर पर बम धमाकों के बाद मिलने वाले छर्रे या नुकीली वस्तुएं नहीं मिलीं। डॉक्टरों के अनुसार, अधिकांश घायलों के शरीर जले हुए थे, लेकिन छर्रे नहीं लगे थे।
घटना के तुरंत बाद ही एनएसजी अधिकारी और एफएसएल के विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंचे और विस्तृत जांच-पड़ताल शुरू की।
विस्फोटक पदार्थ और विशेषज्ञ जांच
अधिकारी ने बताया कि एक्सपर्ट्स टीम यह पता लगा रही है कि विस्फोटक किस प्रकार का था। अधिकारी ने कहा, “एनएसजी की पोस्ट-ब्लास्ट टीम विस्फोट के प्रभाव, बने हुए गड्ढों, क्षति की प्रकृति और प्रभावित क्षेत्र के माप की जांच करती है। इसके साथ ही विस्फोटक की उपस्थिति का विश्लेषण करने वाले उपकरणों का उपयोग करके विशेषज्ञ यह निष्कर्ष निकालते हैं कि विस्फोट की प्रकृति कैसी थी।”
You may also like

Sapna Choudhary Dance Video : डांस फ्लोर पर सपना चौधरी का जलवा, अदाएं देखकर थम गई भीड़ की सांसें

एग्ज़िट पोल: बिहार में किसकी बन सकती है सरकार

Bigg Boss 19 का मास्टरमाइंड: गौरव खन्ना की रणनीति पर सबकी नजरें

IPL 2025: पूर्व CSK स्टार ने नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर को बताया मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स का टाॅप टारगेट

Shweta Sharma Sexy Video : श्वेता शर्मा ने किया बेहद बोल्ड डांस, शेयर किया सेक्सी वीडियो





