पुणे से सामने आई साइबर क्राइम की घटना ने सबको चौंका दिया है। इस बार अपराधियों ने नया तरीका अपनाते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के फर्जी हस्ताक्षर और सरकारी मुहर से बुजुर्ग महिला को डराया-धमकाया और करोड़ों रुपये ठग लिए। पुणे सिटी साइबर पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, 62 साल की रिटायर्ड LIC अधिकारी इस धोखाधड़ी का शिकार बनीं। अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में अपराधियों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए महिला पर डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाया और उनसे 99 लाख रुपये ठग लिए।
फर्जी वित्त मंत्री के साइन का इस्तेमाल
कोथरुड इलाके में रहने वाली पीड़िता से संपर्क करने वाले अपराधियों ने खुद को डेटा प्रोटेक्शन एजेंसी का अधिकारी बताया और महिला के आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर के दुरुपयोग का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने जॉर्ज मैथ्यू नामक साथी को वीडियो कॉल पर शामिल किया।
वीडियो कॉल के दौरान धोखेबाजों ने महिला पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया और उनके बैंक अकाउंट फ्रीज होने की धमकी दी। भरोसा बनाने के लिए अपराधियों ने फर्जी गिरफ्तारी वारंट भेजा, जिस पर निर्मला सीतारमण के जाली हस्ताक्षर और सरकारी मुहर लगी थी।
बुजुर्ग महिला पर बनाया दबाव
महिला को बताया गया कि उनकी उम्र के कारण उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ के तहत रखा गया है और उन पर दूर से निगरानी की जाएगी। इसके बाद उन्हें अपने सभी पैसे RBI के खातों में ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। डरी-सहमी महिला ने उनकी बातों में आकर 99 लाख रुपये कई अलग-अलग खातों में भेज दिए।
अपराधियों ने भरोसा बनाए रखने के लिए ED की फर्जी रसीदें भी भेजीं। कुछ दिनों बाद जब महिला ने कॉल किया, तो नंबर स्विच्ड ऑफ था और उन्हें समझ आया कि वे बड़े धोखे का शिकार हो गई हैं।
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
महिला ने तुरंत पुणे सिटी साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि यह गिरोह ठाणे से ऑपरेट कर रहा है। फिलहाल पुलिस बैंक अकाउंट्स और मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है और जल्द ही ठोस सुराग मिलने की उम्मीद है।
You may also like

विदेश में पढ़ने वालीं लड़कियों का ब्रेनवॉश, कई बार जा चुकी कश्मीर, डॉ. शाहीन सिद्दीकी के खुलने लगे राज

सबसे खौफनाक दिन, मेरी भूख ही मर गई... रोंगटे खड़े कर रही दिल्ली ब्लास्ट पर एंबुलेंस ड्राइवर्स की आंखों देखी

महिमा चौधरी की बेटी एरियाना स्कूल में 'कंगना तेरा नी' पर चुपके से बना रही थीं रील, फिर जो हुआ सब कैमरे में कैद

जेपी इन्फाटेक के एमडी मनोज गौड़ गिरफ्तार, फ्लैट बायर्स को धोखा देने का आरोप

दिल्ली ब्लास्ट के बाद सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, असम से 15 गिरफ्तार, हिमंत बिस्वा सरमा ने बताए नाम




