बिहार चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 26 सितंबर को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि लालटेन के समय बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर था। इसी मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी। इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर कहा, “नवरात्रि के इन पवित्र दिनों में आज मुझे बिहार की नारी शक्ति के साथ उनकी खुशियों में शामिल होने का अवसर मिला। इस पावन पर्व पर आपका आशीर्वाद हम सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और शक्ति देने वाला है। मैं सभी बहनों का हृदय से धन्यवाद करता हूं।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “आज से 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' को शुरू किया गया है। अब तक इस योजना से 75 लाख बहनें जुड़ चुकी हैं। इस अवसर पर इन सभी बहनों के बैंक अकाउंट में 10-10 हजार रुपये भेजे गए हैं। जब यह प्रक्रिया चल रही थी, तब मैं सोच रहा था कि नीतीश जी की सरकार ने बिहार की बहनों और बेटियों के लिए कितना बड़ा और महत्वपू्र्ण कदम उठाया है। जब कोई बहन या बेटी रोजगार या स्वरोजगार के रास्ते पर आगे बढ़ती है, तो उसके सपनों को नई उड़ान मिलती है और समाज में उसका सम्मान भी बढ़ता है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “नरेंद्र और नीतीश आपके दो भाई हैं, जो हमेशा आपके उत्थान और सम्मान के लिए काम कर रहे हैं। इस योजना से न केवल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिलेगा, बल्कि उन्हें समाज में समान अवसर और गौरव भी प्राप्त होगा।”
इस योजना के तहत बिहार की महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलने से उनकी स्वरोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की नारी शक्ति को मजबूत बनाने में यह एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
You may also like
कैब कंपनियों की बेलगाम मनमानी! राजस्थान में धड़ल्ले से चल रहीं अवैध बाइक टैक्सियां, हादसा हुआ तो नहीं मिलेगा क्लेम
Sharadiya Navratri: नवमी तिथि का ये रहेगा समय, इस शुभ मुहूर्त पर करें कन्या पूजन
बुखार में ये गलतियाँ पड़ सकती हैं भारी, आयुर्वेद से जानें सही सावधानियाँ
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2,250 प्रदर्शकों और 5 लाख से अधिक आगंतुकों की रही रिकॉर्ड भागीदारी, 11,200 करोड़ की हुई व्यावसायिक पूछताछ
भीषण हादसा, पूरी बिल्डिंग ढहीः 65 बच्चों की मलबे में दबने से मौत