बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज 121 सीटों पर जारी है। राज्य की सियासत में हर दल अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतरा है। इसी बीच, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जन शक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपने राजनीतिक रुख पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव परिणामों के बाद उनकी पार्टी किस दिशा में जाएगी।
तेज प्रताप यादव ने किया अपना स्टैंड साफ
महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा — “जो भी सरकार बिहार में जनता के हित में काम करेगी, रोजगार देगी, पलायन रोकेगी और राज्य में असली बदलाव लाएगी, जन शक्ति जनता दल उसकी सरकार के साथ खड़ा रहेगा।”
उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता किसी दल विशेष के साथ नहीं, बल्कि जनता के साथ है। उनके अनुसार, बदलाव और विकास ही वो दो मुद्दे हैं जिन पर बिहार की राजनीति टिकनी चाहिए।
जनता ही असली मालिक है — तेज प्रताप
मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने मुस्कुराते हुए कहा — “जनता ही मालिक है। वही बनाती है और वही गिराती है। जो जनता चाहेगी, वही होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में विरासत किसी व्यक्ति की नहीं होती। “विरासत लोहिया जी, कर्पूरी ठाकुर जी और जयप्रकाश नारायण जी की है। लालू जी ने उसी विरासत को आगे बढ़ाया है और हम उसी विचारधारा पर चलते हैं — सामाजिक न्याय, संपूर्ण बदलाव और संपूर्ण क्रांति।”
मुख्यमंत्री पद पर बोले तेज प्रताप
जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला तो क्या वे स्वीकार करेंगे, तो उन्होंने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया — “जब हमारे पिता ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो क्यों छोड़ेंगे, तो मैं भी यही कहूंगा — अगर मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो क्यों गंवाएं?”
तेज प्रताप यादव के इस बयान से साफ है कि वे फिलहाल जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, लेकिन भविष्य की संभावनाओं से खुद को दूर नहीं रख रहे। बिहार के बदलते सियासी समीकरणों के बीच, उनका यह रुख चुनावी माहौल को और दिलचस्प बना रहा है।
You may also like

Indelible Ink: वोट डालने के बाद उंगली पर स्याही लगाने का कितना आता है खर्च? देश की सिर्फ इस कंपनी के पास है इसका फॉर्मूला

NBA Draft 2026: नवीनतम मॉक ड्राफ्ट में करीम लोपेज की रैंकिंग गिरी, डैश डेनियल्स ने किया प्रभावित प्रदर्शन

Jokes: एक लड़की ने बस स्टॉप पर एक हैंडसम लड़के को देखा और बोली—” I LOVE YOU. ” पढ़ें आगे

उत्तर भारत में मौसम की मार: बर्फबारी, बारिश और ओलों का कहर!

मध्य प्रदेश: बालाघाट में दंपति की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस





