बिहार के बख्तियारपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां पुलिस ने मंगलवार को एक दिव्यांग युवक धीरज कुमार (25) की हत्या का राज़ पूरी तरह से खोल दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि इस हत्याकांड के पीछे किसी और का नहीं, बल्कि उसकी पत्नी शालू कुमारी (22) का हाथ है। शादी के सात फेरों की कसमें तोड़ते हुए पत्नी ने अपने ही चचेरे देवर के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की पूरी साजिश रची। वजह सिर्फ इतनी थी कि वह देवर से शादी करना चाहती थी और पति उसके रास्ते का रोड़ा बन गया था।
चौंकाने वाला खुलासा: प्यार में अंधी पत्नी ने की पति की सुपारी किलिंग की प्लानिंग
पुलिस पूछताछ में जब पत्नी शालू ने अपना जुर्म कबूल किया, तो अफसर भी दंग रह गए। उसने बताया कि वह काफी समय से अपने चचेरे देवर के साथ प्रेम संबंध में थी और दोनों मिलकर पति धीरज को रास्ते से हटाने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर 2 लाख 43 हजार रुपये कैश और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जो इस खौफनाक साजिश का हिस्सा थे।
जमीन बिक्री के 9 लाख रुपए भी बने हत्या की वजह
बख्तियारपुर के रबाईच निवासी स्व. धर्मनाथ सिंह उर्फ बंठू सिंह के बेटे धीरज कुमार का शव सोमवार को धोबा नदी के किनारे मिला था। जांच के लिए गठित विशेष टीम को शुरू से ही पत्नी पर शक हुआ, क्योंकि पति के गायब होने के बावजूद उसने थाने में इसकी सूचना नहीं दी। जब गहराई से जांच हुई तो सामने आया कि मृतक की पत्नी और चचेरा देवर दो साल से रिश्ते में थे। कुछ दिन पहले ही धीरज ने 9 लाख रुपए में एक जमीन बेची थी, और उन पैसों पर दोनों की नज़र थी।
धोखे से बुलाया पुल पर और कर दी निर्मम हत्या
पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला ने देवर के साथ मिलकर धोखे से धीरज को धोबा पुल पर बुलाया, जहां पहले से तैनात शूटर ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया। घटनास्थल से खून के धब्बे और अन्य सबूत भी बरामद हुए हैं। थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा के अनुसार, इस पूरी वारदात में कुल पांच अपराधी शामिल थे। फिलहाल पत्नी को जेल भेजा जा चुका है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
You may also like
Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल पर बरसे रेवंतराम डांगा, इस मुद्दे को लेकर चलाये तीखे जुबानी तीर
फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, इन 3 भौकाली SUVs पर मिल रहा 3.90 लाख तक का बंपर डिस्काउंट
इस स्मॉलकैप कंपनी को अडानी की कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में 10% की तेज़ी, 52 वीक हाई लेवल भी किया टच
IND vs ENG 3rd Test: जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने से 2 विकेट दूर, तोड़ देंगे महान कपिल देव का रिकॉर्ड
Samsung ने बना दिया अब तक का सबसे पतला Galaxy Ultra? देखिए नया धमाका