बुधवार सुबह भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मजबूती के साथ हुई। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 175 अंक या 0.21% की बढ़त के साथ 82,365 पर था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 58 अंक या 0.23% की तेजी के साथ 25,119 पर कारोबार कर रहा था।
हालांकि यह तेजी मुख्य रूप से लार्जकैप शेयरों तक सीमित रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 211 अंक यानी 0.36% गिरकर 58,891 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 97 अंक या 0.52% टूटकर 18,795 पर आ गया।
पीएल कैपिटल के सलाहकार प्रमुख विक्रम कासत ने कहा कि फिलहाल बाजार में बुल्स और बेअर्स के बीच जोर आजमाइश जारी है। निफ्टी 40-दिन की एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (40HEMA) को पार करने में नाकाम रहा है, जो अब 25,104 के स्तर तक नीचे आ चुका है। यदि निफ्टी इस स्तर से ऊपर बंद होता है और 25,182 का स्तर पार करता है, तो ट्रेंड में स्पष्ट बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं, 24,882 का स्तर मजबूत सपोर्ट माना जा रहा है।
बाजार के सेक्टोरल पर नज़र डालें तो ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और कमोडिटी सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर, आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, रियल एस्टेट और मीडिया इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
कौन-कौन रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स?
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, इटरनल (जोमैटो), अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, इंफोसिस, टाटा स्टील, एलएंडटी और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स में शामिल थे।
वहीं टाइटन, टेक महिंद्रा, बीईएल, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, आईटीसी, एसबीआई, पावर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक जैसे स्टॉक्स टॉप लूजर्स की सूची में रहे।
ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल रहा। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, सियोल और जकार्ता हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला — डाउ जोंस बढ़त के साथ, जबकि नैस्डैक हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
एफआईआई-डीआईआई डेटा क्या बता रहा है?
संस्थागत निवेशकों की बात करें तो विदेशी निवेशकों (FII) ने लगातार दूसरे दिन भारी बिकवाली की और 3,548 करोड़ रुपये के शेयर बाजार से निकाले। इसके विपरीत, घरेलू निवेशक (DII) लगातार 12वें दिन बाजार में खरीदारी करते नजर आए और उन्होंने 5,239 करोड़ रुपये का निवेश किया।
वैश्विक संकेतों की सकारात्मकता और घरेलू संस्थागत समर्थन से बाजार की ओपनिंग मजबूत रही, लेकिन मिड और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी बाजार की समग्र स्थिरता पर सवाल खड़े कर रही है। निवेशकों को अगले कुछ सत्रों में निफ्टी के 25,182 के ऊपर बंद होने पर विशेष नज़र रखनी चाहिए, जिससे बाजार के ट्रेंड में निर्णायक बदलाव आ सकता है।
You may also like
कोलंबिया यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी पर कब्जा करने वाले फिलिस्तीन समर्थक कुछ छात्र निष्कासित, कुछ सस्पेंड
'तन्वी द ग्रेट' के लिए दिल्ली CM ने किया टैक्स फ्री का ऐलान, कहा- ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए हम कमिटेड
अंतरराज्यीय शराब तस्करी सिंडिकेट के मास्टरमाइंड गणेश गोराई सहित दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद
पायल होटल के मालकिन के साथ मारपीट मामले में दो युवकों ने किया सरेंडर
'जाते हो या थप्पड़ मार दूं', जनसुनवाई में भड़क गए SDM, फरियादी ने अधिकारी जमकर सुनाया, जानें क्या थी शिकायत