अमेरिका की राजनीति में तीसरे दल की संभावनाओं को लेकर चल रही अटकलों के बीच टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने औपचारिक रूप से 'अमेरिका पार्टी' नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया। यह घोषणा उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर उस पोल के ठीक बाद की, जिसमें लोगों ने भारी बहुमत से एक नए राजनीतिक विकल्प की मांग की थी।
अपने पोस्ट में एलन मस्क ने लिखा, “2:1 के अंतर से आपने नया राजनीतिक दल चाहा और आपको मिलेगा! आज अमेरिका पार्टी बनाई जा रही है ताकि आपकी आजादी आपको लौटाई जा सके।” मस्क के इस बयान ने एक नई राजनीतिक सोच की चिंगारी को हवा दे दी, खासकर उन नागरिकों के बीच जो मौजूदा दो-पार्टी सिस्टम से निराश नजर आते हैं।
यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। कभी ट्रंप के करीबी रहे मस्क ने हाल ही में उनकी महंगी ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ योजना की तीखी आलोचना कर सबको चौंका दिया था।
गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्रंप के पिछले चुनाव अभियान के दौरान करोड़ों डॉलर की आर्थिक मदद की थी। इतना ही नहीं, उनके कार्यकाल में बनी “Department of Government Efficiency” (DOGE) के प्रमुख के तौर पर मस्क ने खुद को शासन का सक्रिय सहयोगी भी साबित किया था।
लेकिन हाल ही में ट्रंप द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स कट और खर्च वाले बिल पर हस्ताक्षर करने के बाद दोनों नेताओं के बीच गहरी खटास आ गई। मस्क ने इस विधेयक को अमेरिका के भविष्य के लिए खतरनाक बताया और यह ऐलान कर दिया कि वे उन सांसदों के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलेंगे जिन्होंने इस बिल को समर्थन दिया था — और इसके लिए वे धन की कोई कमी नहीं होने देंगे।
इस विवाद के जवाब में ट्रंप ने भी तीखा पलटवार किया। उन्होंने न सिर्फ एलन मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी, बल्कि यहां तक कह दिया कि वे मस्क को अमेरिका से निर्वासित करने पर विचार कर सकते हैं। यह बयान अमेरिका की राजनीति में बेहद असामान्य और आक्रामक माना जा रहा है।
अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मस्क ने एक्स पर एक पोल जारी किया था जिसमें उन्होंने सवाल किया, “क्या आप अमेरिका की दो-दलीय व्यवस्था से आजादी चाहते हैं?” इस पोल में 12 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया और भारी बहुमत में 'हाँ' कहा। यह एक संकेत था कि जनता अब एक नए विकल्प के लिए तैयार है।
रिपब्लिकन पार्टी को अब इस बात का डर सता रहा है कि मस्क और ट्रंप के बीच यह सार्वजनिक टकराव 2026 के मिड-टर्म चुनावों में उनके लिए बड़ा नुकसान बन सकता है। अगर मस्क अपने प्रभावशाली टेक नेटवर्क और अकूत धनबल का इस्तेमाल रिपब्लिकन उम्मीदवारों के खिलाफ करते हैं, तो पार्टी की संसदीय बहुमत पर खतरा मंडरा सकता है।
फिलहाल एलन मस्क ने अपनी नई पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ के विस्तृत एजेंडे का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना साफ कर दिया है कि यह दल व्यक्तिगत स्वतंत्रता, राजनीतिक पारदर्शिता और व्यवस्था से आजादी की बात करेगा। मस्क ने यह भी संकेत दिए कि पार्टी टैक्सपेयर के पैसों के सही इस्तेमाल, शासन की कुशलता और टेक्नोलॉजी पर आधारित गवर्नेंस को प्राथमिकता देगी।
एलन मस्क की यह राजनीतिक पहल अमेरिकी राजनीति में एक नया अध्याय लिख सकती है — और शायद वो बदलाव ला सकती है जिसकी उम्मीद आम नागरिक लंबे समय से कर रहे थे।
You may also like
IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया एतेहासिक जीत से 4 विकेट दूर, एजबेस्टन का घमंड टूटने की कगार पर
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रवेश शुरू: 15 जुलाई तक भरें फॉर्म, जानें जरूरी डिटेल्स
भारतीय नौसेना में निकली बंपर भर्ती, 18 जुलाई तक करें आवेदन
गुरुग्राम पुलिस के एसआई राजबीर ने अमेरिका में जीते रजत व कांस्य पदक
वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनी हरि शयनी एकादशी