लाइव हिंदी खबर :- न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने शुक्रवार को एक गुरुद्वारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की नीति अपना रही है।
ममदानी ने कहा कि मौजूदा मेयर एरिक एडम्स ने शहर को महंगा बना दिया है और साथ ही भारत के प्रधानमंत्री मोदी से अपनी नजदीकियां बढ़ाई हैं, जो उनकी कम्युनिटी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने वाली सरकार चलाते हैं।
उनके इस बयान पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया आई। राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि न्यूयॉर्क के लोग किसे मेयर चुनते हैं यह हमारा विषय नहीं, लेकिन गुरुद्वारे में जो कहा गया, वह बेहद परेशान करने वाला है।
उन्होंने सवाल उठाया कि ममदानी की स्क्रिप्ट कौन लिख रहा है? क्या गुरपतवंत सिंह पन्नू? यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं, और ऐसे विवादित बयान दोनों देशों के समुदायों के बीच तनाव बढ़ा सकते हैं।
You may also like

अच्छी खबर! यूपी को मिलीं दो नई वंदे भारत, 7 नवंबर को पीएम दिखाएंगे झंडी, जान लीजिए रूट

साबह, मेरी पत्नी न तलाक दे रही न साथ देने को तैयार.! सीओ सदर बोली- 'कायदे में रहोगे तो सोचूंगी'..!

विराट कोहली के दोस्त केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा, 2026 में होना है विश्व कप

प्रेमानंद महाराज खाते हैं चिकन? इस शख्स ने किया दावा- 'शिविर से निकलते ही… मैंन खुद देखा है'..!

कहीं होगी प्यार की बरसात तो कहीं घुलेगा कड़वाहट का जहर, एक क्लिक में जाने आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?





