लाइव हिंदी खबर :-करवा चौथ का दिन विवाहित महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। ये वही दिन है जब महिलाएं दिन भर निराजल व्रत और पूजा करके अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती हैं। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को होने वाले इस पर्व में पति मां करवा की पूजा करती हैं और रात में चांदोदय के बाद चांद की उपासना करती हैं। चांद को अर्घ्य देने के बाद ही वह अन्न या जल का सेवन करती हैं।
करवा चौथ का दिन ज्योतिष उपायों के लिए भी जाना जाता है। मान्यता है कि जिन पति और पत्नी के संबध सही नहीं रहते वह करवाचौथ के दिन अगर कुछ आसान से उपाय कर लें तो उनकी वैवाहिक गाड़ी फिर पटरी पर आ जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करके आप अपने और अपने पति के संबधों में सुधार कर सकती हैं।
1. अगर आपके और पति के बीच बेमतलब बात पर होते हैं झगड़े तो करें ये उपाय* करवाचौथ के दिन रात को पीला वस्त्र पहनें।
* भगवान गणेश को नमन कर उन्हें घी का दिया जलाएं।
* भगवान गणेश को भी पीला वस्त्र और हल्दी की गांठ चढ़ाएं।
* अब गणेश मंत्र का जाप करें।
* रात को सोते समय इस हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें।
* रात को पीले कपड़े पहने।
* भगवान शिव और पार्वती की उपासना करें।
* शिव को पीला और पार्वती को लाल वस्त्र चढ़ाएं।
* इसके बाद “ॐ उमामहेश्वराभ्याम नमः” का जाप करें।
* जब पूजा समाप्त हो जाए तो चढ़ाएं हुए दोनों कपड़ों को गांठ बाधें और अपने पास सुरक्षिक रखें।
* एक सादे कागज पर अपना और अपने जीवनसाथी का नाम लिखें।
* अब लाल कपड़े में दो गोमती चक्र, 50 ग्राम पीली सरसों और ये कागज रख कर गांठ बांध लें।
* करवाचौथ के दिन इस पोटली को अपने कपड़ो की आलमारी में रख लें।
* अगले साल इस पोटली को बहते जल में प्रवाहित कर दें।
You may also like
शाजापुर: नया फोरलेन और नए बायपास सहित शाजापुर लिखेगा विकास का नया अध्याय
रवि शास्त्री की सलाह, टेस्ट सीरीज में वापसी के लिए टीम इंडिया तुरंत करे पलटवार
रिटायरमेंट को लेकर नाथन लियोन ने फैंस के सामने रखी दिल की बात
'वक्फ कानून किसी धर्म के विरुद्ध नहीं,' तेजस्वी यादव के बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवार
IBPS PO Vacancy 2025: आईबीपीएस ने इन सरकारी बैंकों में निकाली पीओ की 5208 वैकेंसी, मिलेगी बढ़िया सैलरी