बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान शुक्रवार को राहुल गांधी ने वोट चोरी पर पीएम मोदी की चुप्पी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आज बिहार के गयाजी का दौरा करने के दौरान निर्वाचन आयोग का इस्तेमाल करके ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर एक शब्द भी नहीं बोला। कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के छठे दिन आज भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला बोला।
आज 'वोट चोर' नरेंद्र मोदी बिहार के गयाजी गए और SIR की बात करने लगे।
— Congress (@INCIndia) August 22, 2025
लेकिन कर्नाटक की महादेवापुरा विधानसभा में जो एक लाख फर्जी वोट निकले, उसके बारे में कुछ नहीं कहा। हरियाणा, महाराष्ट्र के चुनाव के बारे में कुछ नहीं कहा।
सच्चाई यही है कि आज BJP और चुनाव आयोग मिलकर, आपका वोट… pic.twitter.com/uYmZoNdK4i
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘एसआईआर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी और निर्वाचन आयोग द्वारा आपका वोट चुराने का एक प्रयास है। वे आपके मतदान के अधिकार को छीनने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ‘वोट चोर’ आज गयाजी आए और एसआईआर की बात करने लगे। लेकिन कर्नाटक की महादेवापुरा विधानसभा में जो एक लाख फर्जी वोट निकले, उसके बारे में कुछ नहीं कहा। हरियाणा, महाराष्ट्र के चुनाव के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने निर्वाचन आयोग की मदद से वोट चुराने की अपनी सरकार की कोशिश पर एक शब्द भी नहीं बोला। सच्चाई यही है कि आज बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर, आपका वोट चोरी कर रहे हैं।’’
BJP और चुनाव आयोग मिलकर आपका वोट चोरी कर रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) August 22, 2025
वो जानते हैं कि आपकी शक्ति, आपकी आवाज संविधान में है, आपके वोट में है।
यहां पर इन्होंने लाइट काट दी, ये सोचते हैं कि लाइट काटने से आवाज बंद हो जाएगी, लेकिन अंधेरे में आवाज बंद नहीं होती, आवाज सुनाई देती है।
महाराष्ट्र,… pic.twitter.com/9roLMPwtre
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आश्चर्य जताया कि मोदी इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वोट चोरी भारत के संविधान पर हमला है। संविधान में लिखा है- देश के सभी लोग एक समान हैं। कोई किसी भी जाति या धर्म का हो, संविधान ने एक व्यक्ति को एक वोट दिया है। लेकिन नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग मिलकर, आपसे आपका वोट छीन रहे हैं, संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को बिहार के लोगों का मताधिकार नहीं चुराने देगा।’’
संविधान में लिखा है- देश के सभी लोग एक समान हैं।
— Congress (@INCIndia) August 22, 2025
कोई किसी भी जाति या धर्म का हो, संविधान ने एक व्यक्ति को एक वोट दिया है।
लेकिन नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग मिलकर, आपसे आपका वोट छीन रहे हैं, संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 बिहार pic.twitter.com/s1JuCbhmRT
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार द्वारा उठाए जा रहे सभी कदम गरीब विरोधी हैं और इसने युवाओं के लिए रोजगार के सभी विकल्प बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि युवा नौकरी पाने के लिए कई महीने पढ़ाई करते हैं, फिर परीक्षा देते हैं। लेकिन... परीक्षा के दिन पेपरलीक हो जाता है। हालात ऐसे हैं कि युवाओं को इस प्रदेश में रोजगार नहीं मिल सकता। मोदी सरकार नोटबंदी, जीएसटी, अग्निवीर, काले कृषि कानून लेकर आई। ये सरकार गरीबों के खिलाफ काम करती है।
युवा नौकरी पाने के लिए कई महीने पढ़ाई करते हैं, फिर परीक्षा देते हैं।
— Congress (@INCIndia) August 22, 2025
लेकिन... परीक्षा के दिन पेपरलीक हो जाता है। हालात ऐसे हैं कि युवाओं को इस प्रदेश में रोजगार नहीं मिल सकता।
मोदी सरकार नोटबंदी, GST, अग्निवीर, काले कृषि कानून लेकर आई। ये सरकार गरीबों के खिलाफ काम करती है।… pic.twitter.com/OwzB7FrR8t
इससे पहले राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में उमड़े जनसैलाब का वीडियो शेयर करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा था। वीडियो के साथ राहुल गांधी ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए लिखा कि वोट चोर सरकार देख लो- ये गुस्सा है बेरोज़गारी और महंगाई के खिलाफ। ये आक्रोश है दो दशक की गरीबी और पलायन के विरुद्ध। ये क्रांति है मताधिकार चोरी के खिलाफ। ये जनांदोलन है- जनता जाग गई है और समझ चुकी है, चोरी से बनी सरकार जनता की नहीं होती।
इसे भी पढ़ेंः बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, राहुल बोले- ये क्रांति है मताधिकार चोरी के खिलाफ
You may also like
मिथुन राशिफल 23 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा ये बदलाव!
Millie Bobby Brown और Jake Bongiovi ने अपनाई नन्ही बेटी, खुशी का जश्न मनाया
क्या भारत में फिर से शुरू होने वाला है TikTok? कांग्रेस ने उठाए सवाल
प्रथम खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2025 में मप्र के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन
मप्रः विधायक रामेश्वर शर्मा ने की नेता प्रतिपक्ष सिंगार के अमर्यादित बयान की कड़ी आलोचना