बिहार की राजधानी पटना में एक बड़े बिजनेसमैन की गोली माकर हत्या के बाद हड़कंप मच गया है। पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की 4 जुलाई की रात 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया।
बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका पनास होटल के पास अपने आवास पर अपनी कार से जैसे ही उतरे, अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गांधी मैदान थाना पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
पटना एसपी दीक्षा ने बताया कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 4 जुलाई की रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के दक्षिणी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके से एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है। मामले की जांच जारी है।
गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने 6 साल पहले कर दी थी। इसके बाद काफी बवाल भी मचा था। अब बदमाशों ने उनके पिता की हत्या कर दी है।
You may also like
रेवंत रेड्डी बोले, 'इंदिरा गांधी की महानता समझाने के लिए कुछ को पीटना जरूरी,' पूनावाला बोले- 'मानसिकता आपातकाल वाली'
क्या आज आएगी बड़ी आपदा? हाल ही में आए भूकंप के बाद जापान के बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से दहशत
उत्तर प्रदेश के संभल में भीषण सड़क हादसा, दीवार से टकराई कार, हादसे में दूल्हे समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत
Uttar Pradesh: मौलवी तीन साल तक मदरसे में युवती के साथ करता रहा दुष्कर्म, पत्नी भी...
'मैंने जो सबसे बड़ा बदलाव देखा…'- सिराज की गेंदबाजी के फैन हुए तेंदुलकर