वक्फ कानून की वैधता चुनैती देने वाली याचिताओं पर आज फिर होगी सुनवाई, अंतरिम आदेश जारी कर सकता है SC
वक्फ कानून की वैधता चुनैती देने वाली याचिताओं पर आज फिर सुनवाई होगी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार से तीखे और कड़े सवाल पूछे। सुप्रीम कोर्ट आज भी इस मसले पर सुनवाई करेगा और वक्फ कानून को लेकर अंतरिम आदेश जारी कर सकता है।
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश का मन बना लिया था। वक्फ कानून से जुड़े तीन संसोधनों को लेकर बुधवार को अतंरिम आदेश आ सकता था। पहला मुद्दा- वक्फ बाय यूजर संपत्तियों के डिनोटिफेकेशन का, दूसरा मुद्दा- वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों की मौजूदगी का और तीसरा मुद्दा- वक्फ प्रॉपर्टी के विवाद में कलेक्टर को मिले अधिकारों का है। केंद्र सरकार ने अतंरिम आदेश जारी करने से पहले अपनी दलीलें सुनने की अपील की और वक्त की कमी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून की सुनवाई आगे के लिए बढ़ा दी।
You may also like
कनाडा में भारतीय छात्रा की गोलीबारी में मौत, बस स्टॉप पर खड़ी थी हरसिमरत रंधावा
RCB ने बनाया खराब रिकॉर्ड, IPL में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी
रूस-यूक्रेन संघर्ष: अमेरिका क्रीमिया पर रूसी नियंत्रण को मान्यता देने के लिए तैयार, शांति समझौते की रूपरेखा सामने आई
मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में इमारत ढही, कांग्रेस और बीजेपी ने क्या कहा?
Mahindra Bolero: A Tough and Stylish SUV with Powerful Performance