कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार और चुनाव आयोग को घेरा है। उन्होंने कहा कि बिहार में SIR का फर्जीवाड़ा देखिए। 39 विधानसभा सीटों पर संदिग्ध वोटों की संख्या 3.76 लाख है। इसमें से करीब 1.88 लाख नाम ऐसे हैं, जो लिस्ट में दो बार दर्ज हैं। रिपोर्टर्स कलेक्टिव की खबर में यह खुलासा हुआ है।
उन्होंने कहा कि ये साफ तौर से 'वोट चोरी' है- जो कि नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग मिलकर कर रहे हैं। लेकिन याद रखिए- हम बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे। आज पूरे देश की जनता कह रही है: 'वोट चोर - गद्दी छोड़'
बिहार में SIR का फर्जीवाड़ा देखिए 👇
— Congress (@INCIndia) September 2, 2025
• 39 विधानसभा सीटों पर संदिग्ध वोटों की संख्या 3.76 लाख है
• इसमें से करीब 1.88 लाख नाम ऐसे हैं, जो लिस्ट में दो बार दर्ज हैं
रिपोर्टर्स कलेक्टिव की खबर में यह खुलासा हुआ है।
ये साफ तौर से 'वोट चोरी' है- जो कि नरेंद्र मोदी और चुनाव… pic.twitter.com/rf7cxoNUv0
गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' में वोट चोरी का मामला लगातार गूजा। इस बीच पवन खेड़ा ने कहा था, "पूरा देश साथ आ रहा है क्योंकि ये मुद्दा केवल बिहार तक सीमित नहीं है बल्कि देश के एक-एक मतदाता के मताधिकार का है। उनका वोट चोरी हो रहा है। पिछले 10 साल से हम देख रहे हैं कि जिन चुनावों में हमारे जीतने की संभावना भी रहती है, उसमें वोट चोरी करके वे (एनडीए) गद्दी पर बैठ जाते हैं।"
बिहार एसआईआर : किसने चुराया वोट?इस बीच कांग्रेस ने रविवार (31 अगस्त, 2025) को दावा किया था कि उसने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत निर्वाचन आयोग को 89 लाख शिकायतें दीं, लेकिन पार्टी से संबंधित बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) की शिकायतों को आयोग ने स्वीकार नहीं किया।
चुनाव आयोग का दावा झूठा कि राजनीतिक दलों ने नहीं दी कोई शिकायत, कांग्रेस ने दी हैं 89 लाख शिकायतें : पवन खेड़ाYou may also like
बीवी` के चार-चार पति और ऊपर से बॉयफ्रेंड खुलासा होते ही गांव में मचा बवाल अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
पारडा चौबीसा में 11 वर्षीय बच्चे की सूरी नदी में डूबने से मौत
गौहर खान और जैद दरबार ने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया
पेंशन विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
इजराइल के वित्त मंत्री स्मोट्रिच ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण को दी धमकी