Next Story
Newszop

सिनेजीवन: ऋषि कपूर की 73वीं जयंती पर नीतू कपूर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि और जेनेलिया के लुक ने जीता फैंस का दिल

Send Push
ऋषि कपूर की 73वीं जयंती पर नीतू कपूर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की 73वीं जयंती गुरुवार को मनाई जा रही है। उनकी पत्नी नीतू कपूर ने अभिनेता के लिए एक खास संदेश सोशल मीडिया पर साझा किया।

अभिनेत्री ने 'खुल्लम खुल्ला : लाइव विथ ऋषि कपूर' का एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें ऋषि के साथ रणधीर, रणबीर, रिद्धिमा, रीमा, फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी, अभिनेता जितेंद्र और फिल्मी जगत के कई सितारे नजर आ रहे हैं।

इस पोस्ट को नीतू ने कैप्शन दिया, "आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे... जन्मदिन मुबारक।"

अभिनेत्री के पोस्ट पर इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने इमोजी के जरिए ऋषि कपूर के लिए अपने प्यार और सम्मान को दिखाया।

अभिनेता संजय कपूर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो चिंटू! तुम्हारी याद हमेशा आती है। तुम्हारे साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"

ऋषि कपूर के बर्थडे पर राकेश रोशन ने किया याद, बोले-चिंटू, आपकी आत्मा आज भी जिंदा है image

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर का आज गुरुवार 73वां बर्थडे है। कई एक्टर-एक्ट्रेस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिनमें राकेश रोशन भी एक हैं। उन्होंने गुरुवार को अपने दोस्त और एक्टर ऋषि कपूर के लिए सोशल मीडिया पोस्ट कर उन्हें याद किया।

राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में ऋषि कपूर, जितेंद्र और राकेश रोशन साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में उनकी बरसों पुरानी दोस्ती की झलक दिखाई दे रही है। इसे शेयर करते हुए फिल्म निर्माता ने लिखा, "चिंटू, आपकी आत्मा आज भी जिंदा है। जन्मदिन मुबारक हो!"

राकेश रोशन और ऋषि कपूर बहुत ही अच्छे दोस्त थे। दोनों ने1980 में रिलीज हुई फिल्म "आप के दीवाने" में साथ काम किया था। इस फिल्म में जितेंद्र भी थे। सुरेंद्र मोहन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म में टीना मुनीम मुख्य अभिनेत्री थीं।

नेटफ्लिक्स की पहली तमिल सीरीज 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' की रिलीज डेट आई सामने image

अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ की अपकमिंग थ्रिलर वेब सीरीज 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने गुरुवार को इसकी रिलीज डेट के साथ पोस्टर जारी कर दिया।

सीरीज 2 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस साल की शुरुआत में 'ब्लैक वॉरंट' की सफलता के बाद, नेटफ्लिक्स और अप्लॉज एंटरटेनमेंट की साझेदारी एक बार फिर 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' के साथ दमदार कहानी पेश करने जा रही है।

इसका निर्देशन राजेश एम. सेल्वा ने किया है। इसमें श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ संतोष प्रताप, चांदनी, स्यामा हरिणी, बाला हसन, सुभाष सेल्वम, विविया संथ, धीरज और हेमा जैसे कलाकार सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे।

 नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वाइस प्रेसिडेंट, मोनिका शेरगिल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' हमारी इस साल की पहली तमिल सीरीज है, जो एक नई कहानी लेकर आ रही है। यह एक रोमांचक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें एक महिला गेम डेवलपर अपने खिलाफ हुए हमले के जिम्मेदार लोगों को ढूंढने के मिशन पर होती है।"

'हर दिन मुस्कुराने की वजह ढूंढे', जेनेलिया डिसूजा के लुक ने जीता फैंस का दिल image

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा अपनी मासूमियत और सादगी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाए रखती हैं। फिल्मों के अलावा, वह अक्सर अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ खास पोस्ट करती रहती हैं। गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

तस्वीरों में जेनेलिया का अंदाज किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहा। उन्होंने डार्क ब्राउन कलर का लहंगा पहना हुआ है, जिसमें गोल्डन कलर की स्ट्राइप्स हैं। इस आउटफिट की खास बात उसका दुपट्टा है, जो लाइट बेज कलर का फ्लोरल प्रिंटेड है। इसमें ब्लू, रेड और ग्रीन कलर के फूलों के डिजाइन हैं।

जेनेलिया ने इस लुक के साथ ट्रेडिशनल गहनों को बेहद खूबसूरती से कैरी किया हुआ है। उनके गले में कुंदन चोकर हार है, कानों में भारी झुमके हैं, और हाथों में कंगनों की भरमार है। बालों को उन्होंने हल्का कर्ल कर करके पीछे की ओर बांधा हुआ है, और उसमें सफेद फूलों का एक छोटा सा गजरा है, जो उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा है।

'लोका: चैप्टर 1' की जबरदस्त सफलता, अब आलिया भट्ट ने भी की खुलकर तारीफ image

मलयालम फिल्म 'लोका: चैप्टर 1' इन दिनों खूब चर्चा में है। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है और साथ ही दर्शकों और समीक्षकों का दिल भी जीत लिया है। अब इस फिल्म की तारीफ का सिलसिला सिर्फ आम लोगों तक ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स तक पहुंच गया है। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी 'लोका' को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा किया और लिखा, "'लोका' पौराणिक कहानियों और रहस्य से भरी एक दमदार और ताजा फिल्म है। इसे मिल रहे प्यार को देखकर बहुत खुशी हो रही है।"

आलिया ने आगे कहा, "मुझे हमेशा ऐसी खास और अलग किस्म की फिल्मों को सपोर्ट करने में खुशी मिलती है।"

उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी और दर्शकों को बताया कि अब यह फिल्म हिंदी में भी उपलब्ध है।

इससे पहले अभिनेता अक्षय कुमार भी फिल्म और खास तौर पर इसकी लीड एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन की तारीफ कर चुके हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Loving Newspoint? Download the app now