जापान के दक्षिणपश्चिम हिस्से में रविवार को एक मरीज को लेकर जा रहा एक चिकित्सा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया जिससे उसपर सवार छह लोगों में से तीन की मौत हो गयी। जापान के तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि तटरक्षक गार्ड ने पायलट हिरोशी हमादा (66), हेलीकॉप्टर मैकेनिक काट्सुटो योशिताके और नर्स (28) सकुरा कुनीताके को तब बचा लिया, जब वे पानी में नहीं डूबने वाले हवा से भरे ‘जीवनरक्षक’ उपकरण से लटके पाए गए।
जापान तट रक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि बल ने इन तीनों को बचाया जिन्हें (इस हादसे के कारण)‘हाइपोथर्मिया’ हो गया था यानी उनके शरीर का तापमान असामान्य रूप से गिर गया था, लेकिन वे होश में थे।
बाद में ‘जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स’ के हेलीकॉप्टर ने चिकित्सक केई अराकावा(34), मरीज मित्सुकी मोटोइशी (86) और उनकी देखभाल करने वाले काजुयोशी मोटोइशी (68) के शव बरामद किए।
तटरक्षक बल ने बचाव अभियान के तहत इलाके में दो विमानों और तीन पोतों को लगाया था।तटरक्षक बल के मुताबिक, यह हेलीकॉप्टर नागासाकी के एक हवाई अड्डे से फुकुओका स्थित एक अस्पताल जा रहा था। उसमे छह लोग सवार थे। हादसे की वजह का भी पता नहीं चल पाया है।
You may also like
अपने ही भाई से शादी कर प्रेग्नेंट हुई लड़की! दादा-दादी की तस्वीर से खुला राज, सच पता चलते ही उड़े होश▫ ◦◦ ◦◦◦
पाकिस्तान ने मानवाधिकार संगठनों के आह्वान को ठुकराया, कहा-अफगान नागरिक कार्ड धारकों मुल्क से जाना ही होगा
11 वर्षो के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी दौरे का आज अर्धशतक लगाएंगे
सुहागरात मनाने कमरे में घुसी दुल्हन, सुबह दुल्हन फुट फुट कर रोने लगी, दूल्हे ने ऐसा क्या कर दिया कांड? जानिए अभी▫ ◦◦ ◦◦◦
प्रधानमंत्री आज मप्र के प्रवास पर, आनंदपुर धाम में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे