इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए 15 मिनट रैपिड चार्जिंग टेक्नॉलजी लाने के बाद बेंगलुरु बेस्ड कंपनी एक्सपोनेंट एनर्जी ( Exponent Energy ) ने अब रेट्रोफिटिंग के क्षेत्र में भी शुरुआत कर दी है। कंपनी ने Exponent Oto नाम की एक नई तकनीक लॉन्च की है, जिसकी मदद से मौजूदा सीएनजी और एलपीजी से चलने वाले तीन-पहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदला जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इन बदले हुए वाहनों में लगने वाली बैटरी सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। यह टेक्नॉलजी उनलोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जो अपने 3-व्हीलर्स को ईवी में बदलकर हर महीने पैसे बचाना चाहते हैं।
अच्छी परफॉर्मेंस और रेंजयह नई रेट्रोफिट ईवी तकनीक फिलहाल उन पैसेंजर 3-व्हीलर्स के लिए उपलब्ध है, जो अभी सीएनजी और एलपीजी पर चल रहे हैं। एक्सपोनेंट एनर्जी का कहना है कि इस तकनीक से रेट्रोफिट किए गए वाहन शानदार परफॉर्मेंस देंगे। ये वाहन 0-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.5 सेकेंड से भी कम समय में पकड़ लेंगे। साथ ही ये एक बार फुल चार्ज होने पर 140-150 किलोमीटर तक की रेंज देंगे।
24 घंटे में ईवी बन जाएगी पेट्रोल-सीएनजी गाड़ियांयह रेट्रोफिटिंग प्रक्रिया सिर्फ 24 घंटे में पूरी हो जाती है और इसे 5 साल या 3,000 चार्जिंग साइकल की वॉरंटी के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस बदलाव को आसान बनाने के लिए जीरो डाउनपेमेंट और ईजी ईएमआई (EMI) प्लान के साथ ही 3 साल बाद गाड़ी के बायबैक की गारंटी जैसे ऑफर भी दिए हैं। इससे ड्राइवरों को हर महीने लगभग 5,000 रुपये तक की बचत होने की उम्मीद है, जो सीएनजी या एलपीजी वाहनों के मौजूदा मासिक ईंधन और रखरखाव के खर्च से कम होगा।
15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएंगी गाड़ियांइन वाहनों को Exponent के अपने खास एनर्जी इकोसिस्टम का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के चार्जिंग स्टेशन, जिन्हें Exponent e^pump कहा जाता है, पर ये गाड़ियां सिर्फ 15 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाएंगी। एक्सपोनेंट एनर्जी का लक्ष्य है कि इलेक्ट्रिक वाहन अपनाना सभी के लिए सरल, सस्ता और सुरक्षित हो, जिससे भारत के 2030 तक के ईवी अपनाने के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिले, कार्बन उत्सर्जन कम हो, एयर क्वॉलिटी सुधरे और देश की एनर्जी सिक्योरिटी बेहतर हो।
Exponent Energy के सीईओ और को-फाउंडर अरुण विनायक का कहना है कि 3-व्हीलर सेगमेंट में ऐतिहासिक रूप से हर ईंधन बदलाव रेट्रोफिटिंग के जरिये ही हुआ है। इसका पूरा विचार यह है कि बेहतरीन तकनीक को हर ड्राइवर के लिए सुलभ और किफायती बनाया जाए, तभी आप बड़े पैमाने पर स्थिरता ला सकते हैं।
अच्छी परफॉर्मेंस और रेंजयह नई रेट्रोफिट ईवी तकनीक फिलहाल उन पैसेंजर 3-व्हीलर्स के लिए उपलब्ध है, जो अभी सीएनजी और एलपीजी पर चल रहे हैं। एक्सपोनेंट एनर्जी का कहना है कि इस तकनीक से रेट्रोफिट किए गए वाहन शानदार परफॉर्मेंस देंगे। ये वाहन 0-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.5 सेकेंड से भी कम समय में पकड़ लेंगे। साथ ही ये एक बार फुल चार्ज होने पर 140-150 किलोमीटर तक की रेंज देंगे।
24 घंटे में ईवी बन जाएगी पेट्रोल-सीएनजी गाड़ियांयह रेट्रोफिटिंग प्रक्रिया सिर्फ 24 घंटे में पूरी हो जाती है और इसे 5 साल या 3,000 चार्जिंग साइकल की वॉरंटी के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस बदलाव को आसान बनाने के लिए जीरो डाउनपेमेंट और ईजी ईएमआई (EMI) प्लान के साथ ही 3 साल बाद गाड़ी के बायबैक की गारंटी जैसे ऑफर भी दिए हैं। इससे ड्राइवरों को हर महीने लगभग 5,000 रुपये तक की बचत होने की उम्मीद है, जो सीएनजी या एलपीजी वाहनों के मौजूदा मासिक ईंधन और रखरखाव के खर्च से कम होगा।
15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएंगी गाड़ियांइन वाहनों को Exponent के अपने खास एनर्जी इकोसिस्टम का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के चार्जिंग स्टेशन, जिन्हें Exponent e^pump कहा जाता है, पर ये गाड़ियां सिर्फ 15 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाएंगी। एक्सपोनेंट एनर्जी का लक्ष्य है कि इलेक्ट्रिक वाहन अपनाना सभी के लिए सरल, सस्ता और सुरक्षित हो, जिससे भारत के 2030 तक के ईवी अपनाने के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिले, कार्बन उत्सर्जन कम हो, एयर क्वॉलिटी सुधरे और देश की एनर्जी सिक्योरिटी बेहतर हो।
Exponent Energy के सीईओ और को-फाउंडर अरुण विनायक का कहना है कि 3-व्हीलर सेगमेंट में ऐतिहासिक रूप से हर ईंधन बदलाव रेट्रोफिटिंग के जरिये ही हुआ है। इसका पूरा विचार यह है कि बेहतरीन तकनीक को हर ड्राइवर के लिए सुलभ और किफायती बनाया जाए, तभी आप बड़े पैमाने पर स्थिरता ला सकते हैं।
You may also like

Neha Malik Sexy Video : एक्ट्रेस ने दिए सेक्सी पोज, बढ़ा दिया सोशल मीडिया का पारा

विकास के लिए एकजुट होकर वोट कर रही बिहार की जनता: मंत्री अशोक चौधरी

फर्जी वेबसाइट के जरिए कूटरचित प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाने वाला गिरोह पकड़ा गया, पश्चिम बंगाल से कनेक्शन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में 64.69% रिकॉर्ड मतदान, दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज

बिहार में एनडीए को मिलेगी भारी जीत, नीतीश कुमार ही बनेंगे सीएम: रामदास आठवले




