Next Story
Newszop

CRETA बनी मार्च 2025 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, क्रेटा ईवी की डिमांड भी बढ़ी

Send Push
Hyundai CRETA Becomes Most Selling Car Of March 2025: हुंडई क्रेटा ने मार्च 2025 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है। इस एसयूवी की पिछले महीने पूरे देश में धूम रही और 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे खरीदा। हुंडई ने वित्त वर्ष 2024-25 में भी शानदार प्रदर्शन किया है और क्रेटा की बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी सालाना तौर पर दर्ज की गई। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने बीते एक साल में, यानी अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के दौरान सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। हुंडई क्रेटा की वजह से एचएमआईएल की कुल बिक्री में एसयूवी का हिस्सा वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 68.5% हो गया है, जबकि पिछले साल यह 63.2 फीसदी था।कंपनी का कहना है कि वह आगे भी ऐसी ही शानदार गाड़ियां बनाती रहेगी। मार्च में नंबर 1 पद पर काबिजहुंडई मोटर इंडिया की मानें तो क्रेटा की बीते मार्च में 18,059 यूनिट्स बिकी और यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। क्रेटा ने वित्त वर्ष 2024-25 में भी शानदार प्रदर्शन किया और इस दौरान इसकी बिक्री में 20% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में क्रेटा की कुल 52,898 यूनिट्स बिकीं। खास बात है कि क्रेटा के टॉप मॉडल लोगों को खूब पसंद आए। ICE क्रेटा की कुल बिक्री में टॉप मॉडल का योगदान 24 फीसदी रहा। वहीं, इलेक्ट्रिक क्रेटा की बिक्री में यह योगदान 71% रहा। सनरूफ और कवेक्टेड फीचर्स की डिमांडआपको बता दें कि ग्राहकों को सनरूफ वाली क्रेटा खूब पसंद आ रही है। कुल क्रेटा की बिक्री में 69% गाड़ियां सनरूफ वाली थीं। कनेक्टेड फीचर्स से लैस गाड़ियां भी खूब बिक रही हैं। क्रेटा की कुल बिक्री में 38 फीसदी गाड़ियां कनेक्टेड फीचर्स वाली थीं। क्रेटा की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 11.11 लाख रुपये से लेकर 20.50 लाख रुपये तक है। वहीं, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की एक्स शोरूम प्राइस 17.99 लाख रुपये से लेकर 24.38 लाख रुपये तक है। एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा का दबदबाहुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग का कहना है कि हुंडई क्रेटा भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में नए स्टैंडर्ड बना रही है। एसयूवी सेगमेंट में इसका लगातार दबदबा और मार्च 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनना, यह दिखाता है कि भारतीय ग्राहकों के साथ इसका कितना गहरा रिश्ता है। आज भारत की सड़कों पर 12 लाख से ज्यादा क्रेटा एसयूवी दौड़ रही हैं। क्रेटा इलेक्ट्रिक के लॉन्च होने से इस ब्रैंड की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई है।
Loving Newspoint? Download the app now