मार्च 2025 में गाड़ दिया झंडा

रिवर मोबिलिटी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि बीते महीने, यानी मार्च 2025 में कंपनी ने 1,000 स्कूटर बेचे और यह टॉप सेलिंग कंपनियों की लिस्ट में 11वें स्थान पर रही, जो कि इस नई कंपनी के लिए बहुत बड़ी बात है। अब रिवर पूरे भारत में अपने स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इलेक्ट्रिक स्कूटर पहुंचे। रिवर ईवी कंपनी साल 2026 तक देश के 100 से ज्यादा शहरों में अपने स्टोर्स खोलेगी।
अरविंद मणि ने कहीं खास बातें
रिवर के सीईओ और को-फाउंडर अरविंद मणि ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि हमने सिर्फ 4 वर्षों में 100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और हर महीने 1,000 स्कूटर बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। हमें अपनी आर एंड डी क्षमता, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पर गर्व है। कंपनी का कहना है कि रिसर्च और डेवलपमेंट की बदौलत बेहतर प्रोडक्ट्स बनाने में मदद मिली है और आगे भी वह लोगों की जरूरत के अनुसार नए प्रोडक्ट्स लाते रहेंगे।
देशभर में शोरूम खोलने की तैयारी

आपको बता दें कि रिवर कंपनी ने बहुत कम समय में भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की है। रिवर ने दो साल पहले अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडी बाजार में उतारा था, जिसे लोग ‘स्कूटरों की एसयूवी’ भी कहते हैं। कंपनी के फिलहाल बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नै समेत 20 शहरों में आउटलेट हैं। रिवर जल्द ही त्रिवेंद्रम, विजयवाड़ा और पुणे में भी अपने स्टोर्स खोलने वाली है। इससे ज्यादा लोगों को रिवर के स्कूटर खरीदने का मौका मिलेगा। रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कंपनी का मानना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर भविष्य में परिवहन का एक अहम साधन होंगे।
रिवर इंडी की कीमत-खासियत

आपको रिवर इंडी की कीमत और खासियत के बारे में बताएं तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 1.43 लाख रुपये है। इसमें 4 Kwh की बैटरी लगी है, जो कि एक बार फुल चार्ज में 161 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इसमें 6.7 किलोवॉट का मोटर लगा है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। लुक और फीचर्स के मामले में इंडी रिवर काफी जबरदस्त है।
You may also like
IPL 2025: अब इस क्लब में धोनी ने बना ली है जगह
Apple iPhone 15 vs iPhone 15 Plus: Full Price and Specs Comparison for Buyers in April 2025
इंदौर में ऑनलाइन ठगी का शिकार युवक ने की आत्महत्या
भारत के लोग कब सुधरेंगे, '6000 रुपये, 6000 रुपये…', रसियन पत्नी को देखकर लोगों ने किए भद्दे कमेंट, इंडियन पति ने वीडियो बनाकर निकाली भड़ास ⤙
सरसों के तेल की शुद्धता कैसे जांचें: जानें आसान तरीके