Tata Nexon.ev 45 Achieves 5-Star Safety Rating: सेफ्टी के मामले में टाटा मोटर्स की कारों की दुनिया लोहा मानती है और अब नेक्सॉन ईवी के 45 किलोवॉटआर वेरिएंट्स को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई है। जी हां, भारत एनकैप ने कार क्रैश टेस्ट में जबरदस्त परफॉर्म करने वाली नेक्सॉन ईवी 45 को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग से नवाजा है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जहां चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 44.95 पॉइंट मिले हैं, वहीं एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी कैटिगरी में 32 पॉइंट मिले हैं। आइए, अब जरा आपको टाटा नेक्सॉन ईवी 45 की सेफ्टी रेटिंग्स और कीमत-खासियत के बारे में बताते हैं। कितने पॉइंट्स मिले?टाटा नेक्सॉन ईवी 45 वेरिएंट्स को पिछले साल लॉन्च किया गया था। दरअसल, ग्राहकों की बेहतर रेंज की मांग के बाद इसे भारतीय बाजार में पेश किया गया था। इससे पहले 30 kWh वेरिएंट ग्राहकों के बीच पॉपुलर थे। बाद में जब कंपनी ने भारत एनकैप में क्रैश टेस्ट के लिए नेक्सॉन ईवी 45 को भेजा तो उम्मीद के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने भी शानदार परफॉर्म किया। नेक्सॉन ईवी 45 को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी कैटिगरी में जहां 32 में से 29.86 पॉइंट्स मिले, वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी कैटिगरी में 49 में से कुल 44.95 पॉइंट्स मिले। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है।
Tata Nexon EV 45 के सेफ्टी फीचर्सटाटा मोटर्स की गाड़ियों की सबसे खास बात इनकी सेफ्टी होती है और नेक्सॉन ईवी 45 में भी सुरक्षा से जुड़ी खूबियों की भरमार है। इसमें आपको एक तो 6 एयरबैग्स मिल जाते हैं, साथ ही इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, डिस्क ब्रेक्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो होल्ड, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, हिल एसेंड और डिसेंड कंट्रोल और सराउंड व्यू सिस्टम से लैस 360 डिग्री कैमरा के साथ ही एसओएस कॉलिंग समेत और भी काफी सारी खूबियां मिल जाती हैं, जो समय-समय पर आपके काफी काम आती हैं। प्राइस और बैटरी रेंजआपको बता दें कि टाटा नेक्सॉन ईवी 45 की एक्स शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 17.19 लाख रुपये तक जाती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 46.08 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक बार फुल चार्ज पर 489 किलोमीटर (कंपनी के दावे के मुताबिक) तक की रेंज हासिल की जा सकती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 148 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करता है। स्पीड और फीचर्स के मामले में टाटा नेक्सॉन ईवी काफी जबरदस्त है।

You may also like
कोलंबिया विवि के छात्र और फिलिस्तीन समर्थक खलील को बिना वारंट हिरासत में लेने का खुलासा
बलरामपुर : झारखंड से 89 नशीली इंजेक्शन खरीदकर छत्तीसगढ़ में बेचने के लिए ला रहे नाबालिग समेत एक आरोपित पकड़ाया
बलरामपुर : एनएच 343 की जर्जर हालत को देखते हुए भारी मालवाहक वाहनों पर रोक, एसडीएम ने जारी किया आदेश
Vrat & Tyohar May 2025: सीता नवमी से शनि जयंती तक! जानिए मई माह में आने वाले व्रत, पर्व और विशेष तिथियों की पूरी लिस्ट
IPL 2025: आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार किया ये काम, 18 सालों से था इंतजार