Maruti Suzuki Fronx Safety Rating In JNCAP: मारुति सुजुकी कंपनी की कारों में अब सेफ्टी फीचर्स पर जोर दिया जाने लगा है और इसी कोशिश में अब कई मेड इन इंडिया कारें जापान भी एक्सपोर्ट हो रही हैं। इनमें से बेहद पॉपुलर कार है मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, जिसे जापानियों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। अब इस क्रॉसओवर यूवी से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है कि मेड इन इंडिया फ्रॉन्क्स को जापान न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और यह मारुति कंपनी की इस कार के लिए बड़ी बात है। कितने पॉइंट्स मिलेभारत से जापान को निर्यात मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को जब वहां जापान न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में क्रैश टेस्ट किया गया तो ओवर 193.8 में से इसे 163.75 पॉइंट्स मिले, जो कि 84 पर्सेंट है। प्रिवेंटिव सेफ्टी परफॉर्मेंस कैटिगरी में इस क्रॉसओवर को 85.8 में से 79.42 पॉइंट्स मिले, वहीं कोलिजन सेफ्टी परफॉर्मेंस कैटिगरी में 100 में से 76.33 पॉइंट्स मिले। ऑटोमैटिक इमरजेंसी कॉल सिस्टम में फ्रॉन्क्स को 8 में से फुल 8 मार्क्स मिले। रियर एंड क्रैश टेस्ट में इस क्रॉसओवर को ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट में क्रमश: लेवल 4 और लेवल 5 रेटिंग मिली। वहीं, हेड प्रोटेक्शन में लेवल 3 और लेग प्रोटेक्शन में इस क्रॉसओवर को लेवल 5 मिला।
क्रैश टेस्ट में काफी सारे पैरामीटरआपको बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को जापान एनकैप में कई तरह के टेस्ट से गुजरना होता है, जिनमें फुल रैप फ्रंटल कोलिजन, पार्शियल फ्रंटल कोलिजन, साइड इम्पैक्ट टेस्ट, रियर कोलिजन टेस्ट, एक्टिव और पैसिव सेफ्टी टेस्ट प्रमुख हैं। क्रैश टेस्ट में इन सभी जांच प्रक्रियाओं से गुजरते हुए फ्रॉन्क्स को अच्छे पॉइंट्स मिले और इसकी वजह से इस क्रॉसओवर ने ओवरऑल 4 स्टार रेटिंग हासिल की। फ्रॉन्क्स के सेफ्टी फीचर्समारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स के साथ ही आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा समेत काफी सारी और भी सुरक्षा से जुड़ीं खूबियां हैं। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की भारत के साथ ही जापान में भी अच्छी बिक्री होती है। इंडियन मार्केट में इस क्रॉसओवर की एक्स शोरूम प्राइस 7.54 लाख रुपये से शुरू होकर 13.04 लाख रुपये तक जाती है।
You may also like
Recipe:- इस तरह घर पर बनाएं दही वाली मिर्ची, स्वाद होता है बेहद ही लाजवाब
शादी के समारोह में स्मोक एंट्री की चमक-दमक के पीछे छुपा खतरा, जानिए कैसे ये आपकी जान के लिए बन सकता है खतरा ?
झूठ बोलना शहबाज शरीफ की मजबूरी है: डिफेंस एक्सपर्ट जीजे सिंह
आरसीबी लीग चरणों में मजबूत अंत करने के लिए बहुत प्रेरित : फ्लावर
'प्रण है सिंदूर से, रण है सिंदूर तक', मनोज तिवारी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित किया गीत