Next Story
Newszop

212 km की रेंज के साथ आया 2025 TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने 28 हजार रुपये तक घटाए दाम

Send Push
2025 TVS iQube Electric Scooter Price Features: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर आई है। जी हां, टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने टॉप सेलिंग स्कूटर आईक्यूब के बेस मॉडल के साथ ही एस और एसटी वेरिएंट्स की कीमतों में भारी कटौती की है। इसी के साथ कंपनी ने आईक्यूब एसटी को ज्यादा बड़े बैटरी पैक 5.3kWh के साथ पेश किया है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 212 किलोमीटर तक की हो गई है। साथ ही इस मॉडल में बीज इनर एप्रन और पीलियन बैकरेस्ट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। TVS iQube ST 5.3kWh की कीमत-खासियत टीवीएस मोटर कंपनी ने अब अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल iQube ST का बड़ा बैटरी पैक वेरिएंट पेश किया है, जिसमें 0.2kWh पावर और जोड़ी गई है। इससे पहले इसमें 5.1kWh की बैटरी दी गई थी। नए बैटरी पैक की सिंगल चार्ज रेंज कंपनी के दावे के मुताबिक 212 किलोमीटर की है। इस स्कूटर को साढ़े चार घंटे में 0-80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। बाद बाकी इसमें बीज इनर एप्रन और पीलियन बेकरेस्ट के साथ ही फ्लाईस्क्रीन जैसी खूबियां भी जोड़ी गई हैं। यहां एक और बात बता दें कि आईक्यूब के 5.3kWh वेरिएंट में 25,000 रुपये की कटौती गई है और नई एक्स शोरूम प्राइस 1.60 लाख रुपये है। image बाकी मॉडल में क्या कुछ बदलासबसे पहले आपको टीवीएस आईक्यूब स्कूटर के अलग-अलग मॉडल की संशोधित कीमतों के साथ ही बैटरी पैक में बदलाओं के बारे में बताएं तो टीवीएस मोटर कंपनी ने बेस वेरिएंट iQube के साथ ही iQube S और iQube ST के बेस वेरिएंट में 0.1kWh बैटरी क्षमता बढ़ाई है, जिसके बाद इन सभी मॉडल्स की सिंगल चार्ज रेंज 145 किलोमीटर तक की हो गई है। जहां आईक्यूब एस और आईक्यूब एसटी वेरिएंट्स में 950 वॉट का फास्ट चार्जर है, वहीं आईक्यूब में अभी भी स्लो चार्जर की देखने को मिलता है। image रिवाइज्ड प्राइस देखेंटीवीएस आईक्यूब के अलग-अलग मॉडल की रिवाइज्ड प्राइस के बारे में बताएं तो बेस वेरिएंट iQube 3.5kWh की कीमत में 18,000 रुपये की कटौती की गई है और नई कीमत 1.09 लाख रुपये है। वहीं, iQube S वेरिएंट की कीमत 26000 रुपये घटकर 1.18 लाख रुपये हो गई है। iQube 3.5kWh ST वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 28000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद नई कीमत 1.28 लाख रुपये हो गई है।
Loving Newspoint? Download the app now