मिशिगन यूनिवर्सिटी

मिशिगन यूनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री अमेरिका में डेंटल कोर्सेज के लिए नंबर वन संस्थान है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे अमेरिका के साथ-साथ दुनिया में भी पहला स्थान मिला है। यहां से पढ़ने वाले छात्रों को आसानी से नौकरी भी मिल जाती है। यहां पर एक साल की ट्यूशन फीस 68,396 डॉलर (लगभग 58 लाख रुपये) से लेकर 81,910 डॉलर (लगभग 70 लाख रुपये) तक है। (tour.umich.edu)
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन फ्रांसिस्को
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन फ्रांसिस्को के स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री को अमेरिका में दूसरा और दुनिया में छठा स्थान हासिल हुआ है। इसकी स्थापना 1881 में हुई थी। यहां पर डेंटल कोर्सेज में स्पेशलाइजेशन भी करवाया जाता है। इस डेंटल कॉलेज में एक साल की ट्यूशन फीस 69,832 डॉलर (लगभग 60 लाख रुपये) है। (dentistry.ucsf.edu)
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हार्वर्ड स्कूल ऑफ डेंटल मेडिसिन की स्थापना 1867 में हुई थी और यह अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ डेंटल स्कूलों में से एक है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे अमेरिका में तीसरा स्थान मिला है। यहां पर छात्रों को कई तरह की रिसर्च करने का मौका भी मिलता है। इस डेंटल स्कूल में एक साल की फीस 73,874 डॉलर (लगभग 63 लाख रुपये) है। (hsdm.harvard.edu)
पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के डेंटल स्कूल की स्थापना 1878 में हुई थी। ये देश के सबसे पुराने डेंटल स्कूलों में से एक है। पेन डेंटल मेडिसिन का मिशन असाधारण क्लिनिकल केयर, इनोवेशन, एजुकेशन और रिसर्च के माध्यम से छात्रों को बहुत कुछ सीखने का मौका देता है। यहां पर सालाना ट्यूशन फीस 89,690 डॉलर (लगभग लगभग 76 लाख रुपये) है। (dental.upenn.edu)
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी लॉस एंजिल्स स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री को अपने उत्कृष्ट एजुकेशनल प्रोग्राम और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध फैकल्टी के आधार पर दुनियाभर में प्रसिद्ध है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स में एक साल की ट्यूशन फीस 52,147 डॉलर (लगभग 44 लाख रुपये) है। (Instagram/@ucladentistry)
You may also like
शिव मंदिर का गुंबद चोरी करने वाला गिरफ्तार
दरिंदे सैयद नसरूर ने काट दिए तीन गायों के थन, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग ⁃⁃
PBKS vs RR, Play of the day : यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक ने राजस्थान की जीत में निभाई अहम भूमिका, बटोरी सुर्खियां
गौतम गंभीर की 3 बड़ी कमियां, जो बन रही हैं टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, रोहित और विराट भी हुए प्रभावित ⁃⁃
पुलिस ने 8 साल के बच्चे को दी नई साइकिल, चोरी की कहानी ने सबको किया भावुक