Maharashtra Board SSC 10th Original Marksheet 2025: महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परिणाम 2025 आज जारी होने जा रहे हैं। MSBSHSE महाराष्ट्र 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स जिन्होंने 2025 में बोर्ड परीक्षाएं दी हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.mahahsscboard.in और sscresult.mahahsscboard.in से अपना एसएससी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन MSBSHSE एसएससी रिजल्ट 2025 की सॉफ्ट कॉपी के अलावा आपको Maharashtra Board SSC Original Marksheet 2025 भी मिलेगी। जो आगे जॉब, एडमिशन और पढ़ाई समेत अनेक कामों के लिए आवश्यक मानी जाती है। आप अपने बोर्ड परीक्षा के सीट नंबर से महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2025 लिंक से ऑनलाइन अपने नंबर चेक कर सकते हैं। यह आपका महाराष्ट्र क्लास 10th का स्कोरकार्ड होगा, जिसमें आपकी सभी डिटेल्स मौजूद होंगी। ओरिजनल मार्कशीट मिलने की प्रक्रिया भी जान लें.. MSBSHSE महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी मार्कशीट कैसे मिलेगी?महाराष्ट्र बोर्ड की तरफ से एसएससी परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा के समय छात्र सीट नंबर और जन्मतिथि डालकर ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं। लेकिन यह केवल एक प्रोविजनल रिजल्ट होता है। असली मार्कशीट इसके कुछ दिन बाद स्कूल के माध्यम से मिलती है। समझिए कैसे-
- रिजल्ट घोषित होने के लगभग 15-30 दिनों के भीतर महाराष्ट्र बोर्ड SSC की मूल (original) मार्कशीट संबंधित स्कूलों को भेजता है। छात्र को अपने स्कूल से संपर्क कर मार्कशीट प्राप्त करनी होती है।
- महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी मार्कशीट 2025 लेने के लिए छात्रों को स्कूल से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए कि मार्कशीट कब उपलब्ध होगी।
- मार्कशीट आने की सूचना मिलते ही छात्रों को स्कूल का आईडी कार्ड या प्रवेश पत्र लेकर स्कूल में पहुंचना होगा।
- यहां हस्ताक्षर या रिसीविंग साइन करने के बाद आप अपनी मार्कशीट स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।
You may also like
मानसून की दस्तक: मई में ही इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD का ताजा अपडेट
GAIL India Q4 Results & Dividend: सरकारी गैस कंपनी ने Q4FY25 में इतने करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹1 प्रति शेयर का डिविडेंड किया ऐलान
Made in India : विदेशी बाजारों में Activa और Jupiter को पछाड़ रहा है ये 'मेड इन इंडिया' स्कूटर
झारखंड के अनोखे गांव में भूतों की पूजा का अनोखा रिवाज
भारत में मौसम का दोहरा कहर: IMD का येलो अलर्ट, तेज बारिश और भीषण लू से सावधान!