Young Professionals Scheme 2025: क्या आप ब्रिटेन जाकर नौकरी और पढ़ाई करना चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि आपको स्पांसरशिप की भी जरूरत ना पड़े? ब्रिटेन की सरकार आपको ये दोनों ही काम करने का मौका देगी। दरअसल, ब्रिटिश सरकार 22 जुलाई 2025 को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम वीजा के लिए दूसरा और आखिरी बैटेल खोलेगी। ये बैलेट 24 जुलाई 2025 को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे बंद हो जाएगा।
Video
अगर आप ब्रिटेन में जाकर नौकरी या पढ़ाई करना चाहते हैं, तो इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम वीजा के बाकी के खाली स्पॉट पाने का ये आखिरी मौका होगा। भारत और ब्रिटेन के बीच हुई साझेदारी के तहत भारतीय नागरिकों को यूके जाने का मौका मिलता है। इस स्कीम के तहत 18 से 30 साल की उम्र के भारतीय नागरिक ब्रिटेन में दो साल तक रह और काम कर सकते हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन बैलेट में शामिल होना होगा। सेलेक्ट होने पर वीजा के लिए अप्लाई किया जाता है।
किन शर्तों पर होगा सेलेक्शन?
ऑनलाइन बैलेट का हिस्सा बनने के लिए, आवेदकों को निम्नलिखित जानकारी जमा करनी होगी:
इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम के तहत 2025 में 3000 लोगों को वीजा दिया जाता है। फरवरी में जब पहली बार बैलेट खुला तो ज्यादातर लोगों को वीजा दे दिया गया। अब जुलाई में एक बार फिर से बैलेट खुला है, ताकि बाकी बचे हुए वीजा को बांटा जा सके।
Video
अगर आप ब्रिटेन में जाकर नौकरी या पढ़ाई करना चाहते हैं, तो इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम वीजा के बाकी के खाली स्पॉट पाने का ये आखिरी मौका होगा। भारत और ब्रिटेन के बीच हुई साझेदारी के तहत भारतीय नागरिकों को यूके जाने का मौका मिलता है। इस स्कीम के तहत 18 से 30 साल की उम्र के भारतीय नागरिक ब्रिटेन में दो साल तक रह और काम कर सकते हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन बैलेट में शामिल होना होगा। सेलेक्ट होने पर वीजा के लिए अप्लाई किया जाता है।
किन शर्तों पर होगा सेलेक्शन?
- इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम के तहत वही लोग ऑनलाइन बैलेट का हिस्सा बन सकते हैं, जो कुछ शर्तों को पूरा करते हैं। इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही बैलेट में शामिल हुआ जा सकता है। आइए इस स्कीम की शर्तों के बारे में जानते हैं:
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए, जिसकी उम्र 18 से 30 साल के बीच हो।
- आवेदक के पास बैचलर डिग्री या उससे ऊपर की डिग्री होनी चाहिए।
- आवेदक के पास 2.90 लाख रुपये सेविंग्स के तौर पर होने चाहिए। ये अमाउंट उसके अकाउंट में 28 दिनों तक लगातार होने चाहिए।
- आवेदक के 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं होने चाहिए, जो उस पर आर्थिक रूप से निर्भर हों।
- आवेदक पहले कभी भी यूथ मॉबिलिटी स्कीम या इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम वीजा का हिस्सा नहीं होना चाहिए।
ऑनलाइन बैलेट का हिस्सा बनने के लिए, आवेदकों को निम्नलिखित जानकारी जमा करनी होगी:
- पूरा नाम और डेट ऑफ बर्थ।
- पासपोर्ट डिटेल्स और एक पासपोर्ट स्कैन या फोटो।
- ईमेल पता और फोन नंबर।
- बैलेट में एंट्री करना फ्री है।
- अगर सेलेक्ट होते हैं, तो आवेदकों को निम्नलिखित कार्य करने होंगे:
- 90 दिनों के भीतर वीजा के लिए आवेदन करें।
- लगभग 36 हजार रुपये वीजा शुल्क और इमिग्रेशन हेल्थ सरचार्ज का भुगतान करें।
- बायोमेट्रिक जानकारी (फोटो और उंगलियों के निशान) जमा करें।
इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम के तहत 2025 में 3000 लोगों को वीजा दिया जाता है। फरवरी में जब पहली बार बैलेट खुला तो ज्यादातर लोगों को वीजा दे दिया गया। अब जुलाई में एक बार फिर से बैलेट खुला है, ताकि बाकी बचे हुए वीजा को बांटा जा सके।
You may also like
राजस्थान के इस बस स्टैंड का कायाकल्प तय, करोड़ों रूपए के खर्च से यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
राजस्थान के इस जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! होटल, कैफे और स्पा सेंटर में छापा मारकर 6 महिलाओं समेत 15 आरोपियों को पकड़ा गया रंगे हाथ
किस्मत की लकीरें पलट देने वाला चांदी का छल्ला, जिसे पहनकर भिखारी भी बन जाता है राजा। जानिए इसके चमत्कारिक लाभ˚
YouTube से पैसे कमाना आसान या मुश्किल? जानिए नए नियम
दिल्ली में गाड़ियों से फैल रहे प्रदूषण को कम करने के लिए होगा 'इनोवेशन चैलेंज', अगले 30 दिनों में किया जाएगा लॉन्च