हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम क्रूज़ की दुनिया भर में फैन फॉलोइंग है और भारत में भी उन्हें चाहने वालों की कोई कमी नहीं। अपनी नई फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' की रिलीज़ से पहले टॉम क्रूज़ ने भारत के लिए अपना प्यार और यहां की फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है।दुनियाभर में चल रहे प्रमोशन के दौरान टॉम क्रूज़ ने भारत की संस्कृति, सिनेमा और लोगों के लिए अपने खास अनुभव और लगाव शेयर किए। उन्होंने कहा, 'मुझे भारत से बहुत प्यार है। भारत एक अद्भुत देश है, यहां के लोग और संस्कृति कमाल की है। मैं कह सकता हूं कि भारत में बिताया हर एक पल मेरी यादों में बस गया है। जब मैंने वहां कदम रखा- ताजमहल देखा, मुंबई में समय बिताया, हर लम्हा आज भी याद है।' टॉम क्रूज़ बोले- मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैंउन्होंने आगे कहा, 'मैं फिर से भारत जाना चाहता हूं और वहां फिल्म बनाना चाहता हूं। मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं। जिस तरह से आप लोग एक्टिंग, डांस और गाना करते हैं, वह सब बहुत नैचुरल और शानदार लगता है। मुझे बहुत अच्छा लगता है जब कोई सीन में अचानक गाने लग जाता है , यह बहुत ही सुंदर होता है। मैंने बचपन से ही दुनिया भर के म्यूजिकल्स देखे हैं और बॉलीवुड मूवीज़ तो मुझे बहुत पसंद हैं। गाना, डांस, एक्टिंग — यह सब एक साथ कर पाना एक खास कला है।' 'मुझे बॉलीवुड जैसी फिल्म बनानी है'टॉम क्रूज़ ने यह भी कहा कि वह एक बॉलीवुड स्टाइल फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं भारत दोबारा जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। वहां मेरे कई दोस्त हैं और मैंने बहुत अच्छे लोग वहां मिले हैं। मुझे बॉलीवुड जैसी फिल्म बनानी है। गाना, नाचना — यह सब करना बहुत मज़ेदार होगा।' 'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' एक्शन से भरपूर फिल्महॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर की भारत और यहां की फिल्मों के लिए इतनी गर्मजोशी, भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी तारीफ है, जो भारत के फैन्स के लिए मजेदार है। टॉम क्रूज़ की यह फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' एक्शन से भरपूर फिल्म, जिसमें वे अपने आइकॉनिक किरदार एथन हंट के रूप में लौट रहे हैं। ये फिल्म भार में आज 17 मई 2025 को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में 4Dx और IMAX समेत कई फॉर्मेट में रिलीज़ हुई है और अमेरिका में ये 6 दिन बाद 23 मई से रिलीज होगी।
You may also like
भारत की 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए: आईपीएल 2025 में अनसोल्ड खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
भारत और पाकिस्तान के सीज़फ़ायर में अमेरिकी दख़ल ने क्या कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना दिया?
फिल्मी दुनिया की ताजा खबरें: शाहरुख खान की 'King' और कान्स फिल्म फेस्टिवल
मजेदार जोक्स: तुम मुझे प्यार करते हो न
36 घंटे बाद बदल रही हैं इन राशि वालों की किस्मत