Next Story
Newszop

'मिशन इम्पॉसिबल 8' देख ट्विटर पर बोले लोग- ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी का एक शानदार अंत, एथन हंट का कमाल एक्शन

Send Push
टॉम क्रूज एक आखिरी बार एथन हंट की भूमिका में दिख रहे हैं! टॉम क्रूज़ और 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी के फैन्स इस वक्त एक थ्रिल भरे इमोशनल सफर पर नजर आ रहे हैं। 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' भारतीय सिनेमाघरों में आज 17 मई, 2025 को रिलीज हो गई है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू लेकर यूजर्स भी हाजिर हो रहे हैं। कुछ ने तो सिनेमाहॉल के अंदर से ही अपडेट देना जारी रखा है।क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के डायरेक्शन में बनी, 'मिशन: इम्पॉसिबल 8' में टॉम एक बार फिर हंट के रोमांचक कारनामे दिखा रहे हैं। एक आखिरी बार एथन हंट गेब्रियल को एंटिटी पाने से रोकने के लिए पूरी कोशिश करते हैं। टॉम क्रूज, हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट अपने पसंदीदा किरदारों को फिर से निभाते दिख रहे हैं। यह अब तक बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक है और इसलिए बॉक्स ऑफिस पर दांव भी काफी जबरदस्त है। image फिल्म की हो रही जमकर तारीफटॉम क्रूज़ की इस फिल्म को देखने वालों ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। अधिकतर लोग उनकी इस आखिरी फ्रेंचाइजी फ़िल्म से बेहद खुश दिख रहे हैं। ' टॉम क्रूज़ ने एक और शानदार परफॉर्मेंस दिया है'एक यूजर ने एक्स यानी ट्विटर पर लिखा, 'Mission Impossible: The Final Reckoning अब तक की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से एक है। टेंशन, स्टंट, डायरेक्शन और एडिंग...सब कुछ लाजवाब। टॉम क्रूज़ ने एक और शानदार परफॉर्मेंस दिया है और प्रोडक्शन वैल्यू बस कमाल की है। अगर आपको लगता है कि आपने इस फ़्रैंचाइज़ में सब कुछ देख लिया था तो ये बताएगा की इम्पॉसिबल का असली मतलब क्या है।' 'टॉम क्रूज़ अभी भी बहुत तेज़ी से दौड़ते हैं'एक अन्य ने लिखा, 'मिशन इम्पॉसिबल कुल मिलाकर फ्रैंचाइज़ का एक शानदार अंत है, अगर ये वाकई खत्म होती है जिसमें एथन हंट के साथ हुई कई घटनाओं की याद दिलाई गई है। टॉम क्रूज़ अभी भी बहुत तेज़ी से दौड़ते हैं और 30 साल पहले की तरह ही दौड़ते हैं। अभी भी बहुत सारे अद्भुत एक्शन सीक्वेंस हैं। मुझे तीसरा एक्ट सबसे ज़्यादा पसंद है, लेकिन वहां तक पहुंचने में काफी वक्त लगा। आपको धैर्य रखना होगा, चाहे आपको प्लॉट पसंद हो या न हो, आप अभी भी इस फ्रैंचाइज़ के लिए टॉम क्रूज़ द्वारा किए गए काम की तारीफ करेंगे।' कहा- मुझे मिशन इम्पॉसिबल बहुत पसंद आईएक यूजर ने लिखा, 'मुझे कहना होगा कि मुझे मिशन इम्पॉसिबल बहुत पसंद आई। यह इस शानदार सीरीज का एक बेहतरीन अंत है।' एक ने कहा- इसे कहते हैं सदी की ब्लॉकबस्ट फिल्म। फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी निराशा बतायावहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इस फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी निराशा बता रहे हैं और ये भी कहा है कि काश मैं मजाक कर रहा होता। कान फिल्म फ़ेस्टिवल में दिखाई गई ये फिल्म'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' डेड रेकनिंग पार्ट वन (2023) की घटनाओं पर बेस्ड है । यह एमआई फ़्रैंचाइज़ की 8वीं और अंतिम सीरीज है। इस फ़िल्म को कान फिल्म फ़ेस्टिवल में दिखाया गया जिसके लिए पांच मिनट तक खड़े होकर लोगों ने तालियां बजाई। लंदन में बीती रात इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया।
Loving Newspoint? Download the app now