Lifestyle
Next Story
Newszop

महीने में कितनी बार करनी चाहिए फ्रिज की सफाई? लंबे समय तक रेफ्रिजरेटर को क्लीन रखने के टिप्स

Send Push
​किचन की सफाई कोई मामूली बात नहीं है। इसमें कई छोटे-बड़े काम शामिल होते हैं। जहां, कुछ चीजों रेगुलर साफ करना पड़ता है जैसे कि काउंटर, बर्तन और फर्श। वहीं, कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें हफ्ते या महीने में एक-दो बार ही साफ करने, जैसे स्टोव, सिंक और कुकिंग अप्लाएंस। इसमें फ्रिज भी शामिल है।

​हालांकि फ्रिज की सफाई इस बात पर भी डिपेंड करती है कि इसका यूज आप कितनी अच्छी तरह से करते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप गंदे हाथों से फ्रिज को खोलते-बंद करते हैं, अंदर फूड्स को बिना धोए और अच्छे से पैक किए बगैर रखते हैं, तो आपको फ्रिज की सफाई को नॉर्मल से ज्यादा बार करनी पड़ सकता है।

​Slide-1 फ्रिज के इन हिस्सों को रोज करें साफ
​फ्रिज के कुछ हिस्से हैं जिन्हें नियमित रूप से साफ करना जरूरी है। जैसे कि दरवाजे के हैंडल और बटन जो लगातार छुए जाते हैं, उन्हें हर दिन की सफाई में शामिल करना चाहिए।
​(फोटो- Freepik)


गर्मी में भी ये Tips आपके Fridge को रखेंगी ठंडा! सर्विस की नहीं होगी जरूरत​ ​
फ्रिज के इन हिस्सों को रोज करें साफ image

फ्रिज के कुछ हिस्से हैं जिन्हें नियमित रूप से साफ करना जरूरी है। जैसे कि दरवाजे के हैंडल और बटन जो लगातार छुए जाते हैं, उन्हें हर दिन की सफाई में शामिल करना चाहिए।

(फोटो- Freepik)


ये गलती सड़ा देगी फ्रिज में रखा खाना image

फ्रिज में टेंपरेचर ठंडा होने के कारण खाना जल्दी खराब होने का रिस्क नहीं होता है। लेकिन फ्रिज में फूड्स के गिरने पर यदि आप इसे तुरंत साफ नहीं करते हैं, तो इससे बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं, जो दूसरे फूड्स आइटम को खराब कर सकते हैं। जिसकी पहचान स्मैल से कर पाना कई बार मुश्किल होता है।

(फोटो- Freepik)


कब होती है फ्रिज को डीप क्लीनिंग की जरूरत image

फ्रिज को हर 3-4 महीने में पूरी तरह से खाली करके डीप क्लीनिंग करनी चाहिए। इसमें सभी शेल्व्स, बास्केट और ड्रार निकालने होते हैं और उन्हें अच्छे से साफ किया जाता है। लेकिन अगर आप रेगुलर सफाई नहीं करते हैं, तो आपको फ्रिज की हर महीने डीप क्लीनिंग करने की जरूरत है।

(फोटो- Freepik)


फ्रिज की डीप क्लीनिंग टिप्स image

सबसे पहले फ्रिज को प्लग से हटा दें। फिर, फ्रिज को पूरी तरह से खाली करें। सारे पार्ट को एक-एक करके धोकर सुखा लें। अब बारी आती है, फ्रिज को अंदर से साफ करने की, इसके लिए आप केमिकल क्लीनर या नेचुरल क्लीनिंग प्रोडक्ट यूज कर सकते हैं जो कि ज्यादा बेहतर ऑप्शन माना जाता है। फिर बस एक कपड़े या नॉन-एब्रेसिव स्पंज को साबुन वाले पानी में भिगोकर अंदर की सफाई करें।

(फोटो- Freepik)


फ्रिज में लगे दाग हटाने का घरेलू उपाय image

अगर फ्रिज में जिद्दी दाग लगे हैं, तो इसे हटाने के लिए किचन में रखा बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक बाउल में दो चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा पानी लेकर पेस्ट बनाएं। अब इसे दाग वाले एरिया पर लगाकर 3-4 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद एक साफ कपड़े से पेस्ट को पोंछ लें।

(फोटो- Freepik)


इन हिस्सों की सफाई करना ना भूलें image

फ्रिज के ठीक तरह से काम करते रहने के लिए कूलिंग कॉइल्स की सफाई करना भी जरूरी है। इसे आप मैनुअल की मदद से साफ कर सकते हैं। अगर आपके फ्रिज में आइस या वॉटर डिस्पेंसर है, तो हर छह महीने में पानी के फिल्टर को बदलें। इसके अलावा, फ्रीजर की सफाई साल में एक बार करें। अगर फ्रिज के दरवाजे स्टेनलेस स्टील के हैं तो क्लीनर का इस्तेमाल करें। दरवाजे के चारों ओर लगे रबर गैसकेट्स को साफ करना न भूलें, क्योंकि उनमें भी गंदगी हो सकती है।

(फोटो- Freepik)


फ्रिज को लंबे समय तक साफ रखने का तरीका image

हर हफ्ते फ्रिज में रखे खराब होने वाले फूड्स को चेक करें, एक्सपायर्ड आइटम्स को बाहर करें। यह बहुत ही आसान तरीका है, अपने फ्रिज के अंदर की हाइजीन को मेंटेन रखने का।

(फोटो- Freepik)

Loving Newspoint? Download the app now