प्री-वेडिंग में शामिल हुई रिहाना का लुक आखिर कौन भूल सकता है। उन्होंने पिंक कलर की हुडेड गाउन के साथ एक स्काई ब्लू कलर का शॉल कैरी किया था। उनका ये आइकोनिक लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना था।
कोल्हापुरी क्रिएटर ने दिखाया मेकअप का जलवा
उस समय काफी ब्यूटी इंफ्लुएंसर्स ने उनके लुक को रिक्रिएट भी किया था। इसी बीच इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोल्हापुर की रहने वाली सोनाली नाम की एक क्रिएटर ने भी इस लुक को रिक्रेएट किया है।
कोल्हापुर की सोनाली जो पेशे से एक मेहंदी और मेकअप आर्टिस्ट हैं, उन्होंने रिहाना के लुक को इतनी बारीकी से कॉपी किया है कि इंटरनेट पर सब हैरान हो गए हैं।
हूबहू लग रही हैं रिहानावीडियो की शुरुआत में सोनाली बिल्कुल देसी गृहणी लगती हैं, उन्हें देखकर ये कहना मुश्किल लगता है कि वो इस लुक को हूबहू क्रिएट कर पाएंगी।
वीडियो हुआ वायरल
इंस्टाग्राम पर इस लुक को पोस्ट करते हुए, सोनाली ने सबको ये दिखाया कि उन्होंने रिहाना के स्टाइल को कितनी सही तरह से पकड़ लिया है। यह वीडियो सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @sonali_mehndi से शेयर किया है।
रील पर खबर लिखने तक 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लोगों ने सोनाली के इस मेकअप लुक की काफी तारीफ की हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या टैलेंट है।' दूसरे ने लिखा, 'बिलकुल रिहाना जैसी दिख रही हो।' तीसरे ने लिखा, 'कौन है ये दीवा।'
You may also like
काला पड़ गया शरीर, मुड़ गईं उंगलियां… रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आए एक ही परिवार के 8 लोग ⁃⁃
UP Pension Scheme: यूपी में लागू होगी ये नई पेंशन, जानें कैसे मिलेगा लाभ
UP के इन जिलों में भारी बारिश और धुंध का अलर्ट जारी! जानें पूरी मौसम रिपोर्ट ⁃⁃
वजन घटाने के लिए 4:3 इंटरमिटेंट फास्टिंग कारगर, लेकिन जोखिमों से रहना होगा सावधान
pak vs nz: दर्दनाक हादसा, इमाम उल हक के जबड़े पर लगा सीधा थ्रो, ले जाया गया एम्बुलेंस से, देखें video