जिसके बाद वह कुछ ऐसी हरकत करती है, जिससे उन दोनों में भिड़ंत जैसी स्थिति पैदा हो जाती है, लेकिन बीच-बचाव में बेचारे केबिन क्रू को भी चोट आ जाती है। यह घटना चीन के शेनझेन से जिंगडेझेन जा रही शेनझेन एयरलाइंस की फ्लाइट की बताई जा रही है।
प्लेन में क्यो हुआ क्लेश?

MSNEWS के अनुसार, चीन में दो महिला यात्रियों के बीच हवाईजहाज में कथित तौर पर एक-दूसरे की शरीर से बदबू की शिकायत करने के बाद दोनों बहस और हाथापाई शुरू हो जाती है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यब झगड़ा तब शुरू हुआ जब एक यात्री ने शिकायत की कि दूसरे पैसेंजर से बदबू आ रही है। इसके बाद एक ने दूसरे ने पर परफ्यूम छिड़कना चालू कर दिया। जिससे हंगामा मच गया। यह घटना मंगलवार 1 अप्रैल की बताई जा रही है।
जो प्लेन के उड़ाने भरने से पहले हुई है। एयरलाइंस ने भी इस घटना पर अपना जवाब देते हुए लिखा कि 1 अप्रैल को ZH9539 शेन्जेन-जिंगडेजेन फ्लाइट पर चढ़ने के बाद, विमान में दो पैसेंजर्स के बीच विवाद हो गया। केबिन व्यवस्था बनाए रखने के दौरान एक फ्लाइट अटेंडेंट के हाथ में हल्की चोट लग गई। उसे समय रहते डॉक्टर के पास भेज दिया गया और अब वह ठीक है।
एयरलाइन ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि संबंधित यात्री को पुलिस को सौंप दिया गया है। शेन्जेन एयरलाइंस यात्रियों और कर्मचारियों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
अब सब ठीक है... X पर इस वीडियो को @MustShareNews नाम के हैंडल ने पोस्ट करते हुए लिखा- चीन की फ्लाइट में यात्री ने शरीर की गंध को लेकर हुए विवाद के बाद फ्लाइट अटेंडेंट को काट लिया। घायल फ्लाइट अटेंडेंट को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया और बाद में बताया गया की गई कि उसकी हालत स्थिर है। इस वीडियो को सबसे पहले Weibo प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया था।
You may also like
दोस्त की हत्या कर शव को निपटा रहा था, पांव फिसला और खुद भी मर गया ⁃⁃
अफ्रीकी स्वाइन फीवर का मिजोरम में कहर, अब तक 1,050 से ज्यादा सूअरों की मौत
05 मार्च को इन राशियों को मिल सकती है अपनी सभी परेशानियों से मुक्ति
राष्ट्र स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन प्रतियोगिता 'वीएनपीएस-2025' में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
शांता कुमार ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल, हाई कोर्ट के दो जजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग