Next Story
Newszop

मेरे हाथ बंधे है वरना… पति को धमकाते हुए पत्नी ने कह दी दिल दहलाने वाली बातें, जब पता सच तो भड़क उठे यूजर्स!

Send Push
इंटरनेट पर ट्रेंड में चल रही चीजों पर वीडियो बनाकर वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। इन दिनों ‘नीले ड्रम’ को लेकर चल रहे ट्रेंड पर जमकर वीडियोज बन रही है, जिसमें इंफ्लूएंसर और लोग अपने विचार प्रकट करते नजर आते हैं। लेकिन एक इंटरनेट यूजर ने ऐसी वीडियो डाली है, जिसमें उसकी पत्नी, उसे धमकाती नजर आ रही है।

ऐसे में इस वीडियो को देखने के बाद अब इंटरनेट यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर वीडियो में हो रही बातें सच है, तो भी इन लोगों पर पुलिस एक्शन होना चाहिए। लेकिन अगर गलत है और सिर्फ कंटेंट बनाने के लिए ऐसी वीडियो बनाई गई है, तो इन्हें एक बार तो सबक जरूर मिलना चाहिए। इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सब छिपा के करते हैं मैं…इस वीडियो में महिला को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘सब छिपा के करते हैं, लेकिन मैं तुम्हारे ऐसे टुकड़े करूंगी। जिस दिन मैं अपने पे आ गई, मैं कोई चीज छिपाकर नहीं सोशल मीडिया पर डालकर बताउंगी, चाहे पूरी उम्र कैद हो जाए, फांसी पर चढ़ जाएंगे। लेकिन तुम्हारा ऐसा हश्र करूंगी की कि किसी लड़की ने अपने पति का ऐसा हाल नहीं किया होगा।’ महिला आगे कहती है कि ‘ये जो क्रोध लेकर मैं जीती हूं न, मेरे हाथ बंधे है, मेरे बच्चे की वजह से वरना मैं तुम्हारे इतने टुकड़े कर दूं न कि कोई देखी भी नहीं सकता है। इतना सोच लेना।’ इस वीडियो के अंत में महिला कहती है कि ये तुम वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालोगे, जिसके जवाब में पति कहता है कि ‘हां, बिल्कुल!’, इसी के साथ करीब 37 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो भी हो सकता है, क्योंकि वीडियो पोस्ट करने वाले हैंडल ने इसे महज एक कंटेंट बताया है। लेकिन यह जिस कदर इंटरनेट पर वायरल है, इसे लेकर यूजर्स भी अपना गुस्सा प्रकट करते नजर आ रहे हैं। X पर इस वीडियो को @NCMIndiaa (NCMIndia Council For Men Affairs)  ने पोस्ट करते हुए लिखा- इन दोनों छपरियों को ऐसी घटिया कंटेंट बनाने के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अब तक इस वीडियो पर 90 हजार से अधिक व्यूज और 1 हजार से ऊपर लाइक्स आ चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 30+ कमेंट्स भी आए है।

दोनों को जेल भेजो… image

इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स दोनों की बेहद ही कड़े और कठोर शब्दों में निंदा करते नजर आ रहे हैं। ऐसे गैर-वास्तविक कंटेंट इंटरनेट पर गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- दोनों की जेल की हवा खिलवाओ थोड़ा। दूसरे यूजर ने कहा कि पूरे देश से ऐसे छपरियों को अरेस्ट करना चाहिए।

तीसरे यूजर ने लिखा कि जब बच्चा गोद में हो तो ये क्या बकवास है... क्या हो रहा है? समाज में बहुत क्रूरता है। शैतान गहराई से घुस गया है। चौथे यूजर ने लिखा कि अगर वी़डियो में सच्चाई है, तो भी पुलिस की कार्रवाई जरूरी है और वायरल होने के लिए यह वीडियो बनाया गया है, तो भी इन दोनों पर एक्शन जरूर होना चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now