Next Story
Newszop

दिल्ली के इस रोड से गुजरना है तो हो जाइए सावधान, घंटों में बदल सकता है मिनटों का सफर

Send Push
नई दिल्ली: सरिता विहार के खादर पुलिया और आगरा कैनाल रोड पर चल रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के कंस्ट्रक्शन वर्क की वजह से नोएडा से आने वाले लोगों को रोज एक से डेढ़ घंटे तक जाम में फंसना पड़ रहा है। ऐसे में रोज कई लोग न तो समय पर ऑफिस पहुंच पा रहे हैं और न ही दूसरी जगह समय पर पहुंच रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पीक ऑवर में यहां ट्रैफिक पुलिस वाले भी नहीं होते हैं।नोएडा सेक्टर-74 में रहने वाले आलोक प्रकाश ने बताया कि वह बदरपुर स्थित मोहन को-ऑपरेटिव में जॉब करते हैं। वह ऑफिस के लिए सुबह 9 बजे ही घर से निकल जाते हैं, लेकिन शाहीन बाग टर्न से आगे बढ़ने पर कालिंदी कुंज रेड लाइट के पास इतना जाम मिलता है कि इस पार करने में एक से डेढ़ घंटे लग जाते हैं। इस कारण समय पर ऑफिस पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ट्रैफिक वाले सड़क किनारे कुर्सी लगाकर बैठे रहते हैं। पीक आवर्स में भी पुलिसकर्मी ध्यान नहीं देते हैं। कालिंदी कुंज रेड लाइट से बचने की सलाहदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम 15 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था और जून एंड या जुलाई तक काम पूरा होने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस का भी कहना है कि दिल्ली(सराय काले खां) को गुरुग्राम से जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चले निर्माण काम के कारण कालिंदी कुंज रेड लाइट पर भारी जाम लग रहा है। ऐसे में नोएडा से दिल्ली या फरीदाबाद से नोएडा के बीच यात्रा करने वालों को आगरा कैनाल रोड पर कालिंदी कुंज रेड लाइट से बचने की सलाह दी गई है। नोएडा महामाया फ्लाईओवर का करें इस्तेमालदिल्ली और नोएडा के बीच यात्रा करने वाले यात्री नोएडा महामाया फ्लाईओवर का इस्तेमाल करें। फरीदाबाद और नोएडा के बीच यात्रा करने वाले फरीदाबाद-आश्रम-डीएनडी फ्लाईओवर-नोएडा और फरीदाबाद-मथुरा रोड-अपोलो अस्पताल रेड लाइट रोड नंबर 13 एफ-नोएडा का इस्तेमाल करें।
Loving Newspoint? Download the app now