Next Story
Newszop

'अभी ना जाओ छोड़कर' गाने पर कपल ने किया अद्भुत डांस, अदाएं और अंदाज देखकर दिल खुश हो जाएगा!

Send Push
सोशल मीडिया पर डांस रील का फीवर इतना हाई है कि जिसे देखो वो इसे कॉपी करते हुए दिखाई देता है। वेस्टर्न सॉन्ग्स का खुमार लोगों पर इस कदर छाया है कि Gen Z वाली इस हाई-फाई जनरेशन में शायद ही कोई 90s के म्यूजिक को एन्जॉय करते हुए दिखाई देता है।

सोशल मीडिया पर क्रिएटर्स की डांस रील्स के बीच क्लासिकल परफॉर्मेंस को ढूंढना मानो कोहरे में से रास्ता ढूंढने जैसा मुश्किल हो गया है। लेकिन टैलेंट की खूबसूरती यही होती है कि वो निखरने का रास्ता कहीं न कहीं से निकाल ही लेता है। ऐसा ही एक खूबसूरत वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल डांसर बेहद ग्रेस के साथ परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
'अभी न जाओ छोड़कर' image

इस वीडियो में दो डांसर्स साथ में पेयर होकर 'अभी न जाओ छोड़कर' गाने पर बेहद खूबसूरत और ग्रेसफुल क्लासिकल डांस करते हैं। उनके डांस और एक्सप्रेशन गाने के साथ इतने सिंक में होते हैं कि देखने वालों के लिए पलके झपकाना मुश्किल हो जाता है।

वायरल वीडियो में दिख रही लड़की ने पीली रंग की शिफॉन साड़ी पहनी होती है, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही होती है। उसके एक्सप्रेशन इतने दिल को छू लेने वाले होते हैं कि वो किसी फिल्म की अदाकारा से कम नहीं लगती। लड़की की ताल से मेल खाता हुआ शख्स सफेद कुर्ता-पजामा पहने होता है और बहुत डिसेंसी के साथ परफॉर्म करता है।


देखें वीडियो​इस वीडियो को @SatishTangri नाम के एक यूजर ने शेयर किया है, जिस पर खबर लिखने तक 56 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ​आपको बता दें कि वीडियो में सुनाई दे रहा 'अभी न जाओ छोड़कर' गाना फिल्म 'हम दोनों' का है, जिसे मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने मिलकर गाया है। इस फिल्म में अभिनेता देव आनंद और साधना ने मुख्य किरदार निभाए थे।
यूजर्स ने कहा - 'बेहद ग्रेसफुल' image

लोगों को इस परफॉर्मेंस का वीडियो काफी पसंद आ रहा है और सभी जमकर कमेंट्स में इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शानदार और मंत्रमुग्ध करने वाला डांस परफॉर्मेंस।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेहद ग्रेसफुल।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'फेशियल एक्सप्रेशन ने डांस को और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया।'

Loving Newspoint? Download the app now