अभी अप्रैल का महीना चालू ही हुआ था कि तपतपाती गर्मी ने दरवाजे पर दस्तक देना चालू कर दिया। चिल्ल-चिल्लाती धूप वाली गर्मी पंखे की हवा में भी पसीने छुड़वा देती है। बिना कूलर या एसी के गुजारा करना काफी मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में पुणे में रह रहे शख्स ने इस समस्या का एक धांसू जुगाड़ बताया है। इस बंदे ने बिना किसी खर्च के ही वीडियो में ऐसी ट्रिक बताई है, जिससे आप तपतपाती गर्मी में भी ठंडा-ठंडा, कूल-कूल रह सकते हैं।
गर्मी से बचने का धांसू जुगाड़
देखें वीडियोलोगों को ये ट्रिक काफी पसंद आ रही है। इस ट्रिक को यूज करने के लिए आपको एक ढेला भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। अगर आप स्प्रे बॉटल यूज नहीं करना चाहते तो बेडशीट को भिगाकर भी खिड़की के बाहर टांग सकते हैं। ये वीडियो @spambyakshat नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है, जिस पर 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वायरल रील को 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है।
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
ऐसे में पुणे में रह रहे शख्स ने इस समस्या का एक धांसू जुगाड़ बताया है। इस बंदे ने बिना किसी खर्च के ही वीडियो में ऐसी ट्रिक बताई है, जिससे आप तपतपाती गर्मी में भी ठंडा-ठंडा, कूल-कूल रह सकते हैं।
गर्मी से बचने का धांसू जुगाड़
वीडियो में शख्स ने एक लोहे की जाली वाली खिड़की पर बाहर की तरफ से एक चादर लगाई होती है। लड़का अंदर कमरे में बैठकर खिड़की पर लगी चादर पर स्प्रे बॉटल की मदद से पानी डालकर भिगाता है और बोलता है - 'राजस्थानी स्टाइल जुगाड़।'
शख्स वीडियो में ये ट्रिक शेयर करते हुए बोलता है कि अगर आप पुणे जैसे गर्म शहर में रहते हैं और कूलर या एसी नहीं खरीद सकते या पीजी में रहते हैं, तो ये हैक फॉलो कर सकते हैं।
देखें वीडियोलोगों को ये ट्रिक काफी पसंद आ रही है। इस ट्रिक को यूज करने के लिए आपको एक ढेला भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। अगर आप स्प्रे बॉटल यूज नहीं करना चाहते तो बेडशीट को भिगाकर भी खिड़की के बाहर टांग सकते हैं।
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

रील के वायरल होते ही यूजर्स ने इस पर बड़े मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह जुगाड़ सही में काम करता है। मैंने अपने होस्टल में ऐसा किया है।' दूसरे ने लिखा, 'टेक्नोलॉजी।' तीसरे ने कहा, 'कूलर बंद कर के यहीं करूंगा मैं।
You may also like
“नाजुक भांजी, स्मार्ट मामा — कई रातें साथ गुजारीं, फिर भी नहीं मानी दिल की बात, उठाया ये खौफनाक कदम”
4 रुपये से कम में रोज चलाएं 1 GB डेटा और बेरोकटोक करें बातें, BSNL का यह प्लान है पैसा वसूल ⁃⁃
भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए Vasundhara Raje सहित इन नामों पर हो रहा है मंथन, राजस्थान का नेता भी है दावेदर
क्या जीभ का स्वाद बदलना किसी बीमारी का संकेत हो सकता है? जानिए कारण और सावधानियां
युवाओं के लिए खुशखबरी! सीएम भजनलाल शर्मा ने रोजगार पर की बैठक, बोले- 67 हजार पद भरे 1.88 लाख पद प्रक्रियाधीन