Next Story
Newszop

AC-कूलर की नहीं पड़ेगी जरूरत..., तपती गर्मी में कमरे को ठंडा-ठंडा कूल रखने का राजस्थानी जुगाड़ हुआ वायरल!

Send Push
अभी अप्रैल का महीना चालू ही हुआ था कि तपतपाती गर्मी ने दरवाजे पर दस्तक देना चालू कर दिया। चिल्ल-चिल्लाती धूप वाली गर्मी पंखे की हवा में भी पसीने छुड़वा देती है। बिना कूलर या एसी के गुजारा करना काफी मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में पुणे में रह रहे शख्स ने इस समस्या का एक धांसू जुगाड़ बताया है। इस बंदे ने बिना किसी खर्च के ही वीडियो में ऐसी ट्रिक बताई है, जिससे आप तपतपाती गर्मी में भी ठंडा-ठंडा, कूल-कूल रह सकते हैं।
गर्मी से बचने का धांसू जुगाड़ image

वीडियो में शख्स ने एक लोहे की जाली वाली खिड़की पर बाहर की तरफ से एक चादर लगाई होती है। लड़का अंदर कमरे में बैठकर खिड़की पर लगी चादर पर स्प्रे बॉटल की मदद से पानी डालकर भिगाता है और बोलता है - 'राजस्थानी स्टाइल जुगाड़।'

शख्स वीडियो में ये ट्रिक शेयर करते हुए बोलता है कि अगर आप पुणे जैसे गर्म शहर में रहते हैं और कूलर या एसी नहीं खरीद सकते या पीजी में रहते हैं, तो ये हैक फॉलो कर सकते हैं।


देखें वीडियो​लोगों को ये ट्रिक काफी पसंद आ रही है। इस ट्रिक को यूज करने के लिए आपको एक ढेला भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। अगर आप स्प्रे बॉटल यूज नहीं करना चाहते तो बेडशीट को भिगाकर भी खिड़की के बाहर टांग सकते हैं।
​ये वीडियो @spambyakshat नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है, जिस पर 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वायरल रील को 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है।
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन image

रील के वायरल होते ही यूजर्स ने इस पर बड़े मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह जुगाड़ सही में काम करता है। मैंने अपने होस्टल में ऐसा किया है।' दूसरे ने लिखा, 'टेक्नोलॉजी।' तीसरे ने कहा, 'कूलर बंद कर के यहीं करूंगा मैं।

Loving Newspoint? Download the app now